Recent Posts

Breaking News

झंडूता में दुकानदार ने फं/दा लगाकर की आत्महत्या, जानिए पत्नी ने किसे ठहराया पति की मौ.त का जिम्मेदार

 : 16 Jun, 2024 12:07 PM

shopkeeper committed suicide

झंडूता पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले गांव कोटलू बैहरन के एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान संजीव कुमार (45) पुत्र सोहन लाल के रूप में की गई है जोकि झंडूता में सुनार की दुकान करता था।

भराड़ी : झंडूता पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले गांव कोटलू बैहरन के एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान संजीव कुमार (45) पुत्र सोहन लाल के रूप में की गई है जोकि झंडूता में सुनार की दुकान करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी पुष्पा देवी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि शनिवार सुबह वह और उसका बेटा किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। देर शाम को जब वे घर लौटी तो उसने देखा कि कमरे में उसका पति फंदे पर लटका हुआ है। यह देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जब वह चिल्लाई तो उसका देवर राजीव कुमार तुरंत मौके पर पहुंच गया। स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने संजीव को फंदे से नीचे उतारा और झंडूता अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

काहरवीं गांव के व्यक्ति पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप
पुष्पा देवी ने बताया कि उसके पति ने 7 महीने पहले गांव काहरवीं (मातला) निवासी बाबू राम पुत्र ध्यान सिंह से डेढ़ लाख रुपए उधार लिए हुए थे। इसमें से उसके पति ने 1 लाख 20 हजार रुपए उसे लौटा दिए थे। उसके पश्चात भी बाबू राम उसके पति से बार-बार पैसों की मांग रहा था और उसके पति से 2 चैक खाली भी ले लिए थे। जिन्हें वह बैंक में लगाकर बार-बार पैसे वसूलने की धमकियां दे रहा था और फोन करके मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। गत दिवस उसका पति अस्पताल अपना चैकअप करवाने के लिए भी गया हुआ था। महिला ने कहा कि उसका पति इन बातों से काफी ज्यादा परेशान था, जिसके चलते उसने इतना बड़ा कदम उठाया है। डीएसपी बिलासपुर मनीष चौधरी ने कहा कि झंडूता पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर आईपीसी की धारा 306 में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

No comments