Recent Posts

Breaking News

बेहद खतरनाक होता है यह फल, जिसे खाते ही जा सकती है जान, रहें सावधान

आजकल फल तो हर कोई खाता है। फल हर किसी व्यक्ति को बहुत पसंद हैं। क्योंकि इससे हमारे शरीर को बहुत ज्यादा ताकत मिलती है। फल खाने से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। लेकिन अगर आपको कोई कहे कि फल से आपकी जान जा सकती है तो आप यकीन नहीं करोगे। दुनिया में कई ऐसे पेड़ पाये जाते हैं जिनके फल इतने जहरीले होते है कि उन्हें खाने से जान भी जा सकती है। यह बात पूरी तरह सच है । हम जिस पेड़ के फल की बात कर रहे हैं उसका नाम है मैन्चनिल।

बेहद खतरनाक होता है यह फल, जिसे खाते ही जा सकती है जान, रहें सावधान

इस पेड़ के फल इतने जहरीले होते है कि अगर इसे खा लिया, तो उसकी मौत पक्की। अगर इसको खा लिया तो मुंह और जुबान बुरी तरह सूज जायेगी। इसको खाते ही उल्टी और दस्त जैसी बीमारियां लग जाती है ओर अंत में इंसान की मौत हो जाती है। इस पेड़ को छूने और इसके आसपास सांस लेने से भी कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कते पैदा हो सकती है।

आप जानकारी के लिए बता दें कि इस पेड़ की लकड़ी को जलाने से इसके धुंए के प्रभाव में आकर आंखें भी खराब हो सकती है। जहां ये घेड़ पाए जाते है, वहां इनके ऊपर एक तख्ती टांग दी जाती है जिसपर साफ लिखा होता है कि यदि आपने इस पेड़ के फल खाया तो आपकी जान जा सकती है।

No comments