Recent Posts

Breaking News

हैड कांस्टेबल ने लगाए सीनियर अधिकारी पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप

 nahan kala amb head constable senior tortured

जिला सिरमौर के कालाअम्ब पुलिस थाने में तैनात पुलिस जवान ने अपने सीनियर अधिकारी पर दबाव डालने और मानसिक प्रताड़ना के आरोप जड़े हैं।

नाहन/कालाअम्ब: जिला सिरमौर के कालाअम्ब पुलिस थाने में तैनात पुलिस जवान ने अपने सीनियर अधिकारी पर दबाव डालने और मानसिक प्रताड़ना के आरोप जड़े हैं। हैड कांस्टेबल जसवीर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने सीनियर अधिकारी पर आरोप लगाते हुए नौकरी से रिजाइन देने की बात कह रहा है। कांस्टेबल का कहना है कि उस पर जबरदस्ती दबाव बनाया जा रहा है। अधिकारी द्वारा उसकी बात सुनी नहीं जा रही है। इसके चलते वह मानसिक रूप से काफी परेशान है।

पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने बताया कि कांस्टेबल द्वारा पुलिस के उच्च अधिकारियों पर लगाए गए आरोप झूठे और गैर-जिम्मेदाराना हैं। मारपीट के एक मामले में शिकायत पक्ष कांस्टेबल के अन्वेषण और व्यवहार से नाखुश था, जिसकी उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचना भी दी थी। उच्च अधिकारियों द्वारा फाइल को चैक किया गया तो उसमें काफी अनियमितताएं पाई गई हैं।

No comments