Recent Posts

Breaking News

Himachal Pradesh By-Election 2024 : भाजपा ने नियुक्त किए प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक और सह संयोजक

hp by election 2024 bjp

प्रदेश भाजपा ने 3 उपचुनावों के लिए कमर कस दी है। इस कड़ी में 10 जुलाई को होने वाले 3 विधानसभा उपचुनावों के लिए पार्टी ने प्रभारियों, सह प्रभारियों, संयोजकों एवं सह संयोजकों की नियुक्ति की है।

शिमला: प्रदेश भाजपा ने 3 उपचुनावों के लिए कमर कस दी है। इस कड़ी में 10 जुलाई को होने वाले 3 विधानसभा उपचुनावों के लिए पार्टी ने प्रभारियों, सह प्रभारियों, संयोजकों एवं सह संयोजकों की नियुक्ति की है। इसके तहत नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखराम चौधरी प्रभारी होंगे, उनके साथ संयोजक के रूप में राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री डा. सिकंदर कुमार रहेंगे। सह प्रभारी पूर्व मंत्री एवं पार्टी उपाध्यक्ष डाॅ. राजीव सहजल और सह संयोजक विधायक एवं प्रवक्ता बलबीर वर्मा होंगे।

इसी तरह देहरा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं संसदीय क्षेत्र कांगड़ा के प्रभारी विपिन परमार, सह प्रभारी पूर्व मंत्री एवं विधायक बिक्रम ठाकुर, संयोजक मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक राकेश जम्वाल और सह संयोजक पार्टी उपाध्यक्ष एवं विधायक पवन काजल होंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने बताया कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी नयना देवी से विधायक रणधीर शर्मा, सह प्रभारी विधायक त्रिलोक जम्वाल, संयोजक प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा और सह संयोजक विधायक दिलीप ठाकुर होंगे।

No comments