Recent Posts

Breaking News

मानसून: शिमला, चम्बा, सिरमौर, मंडी और कुल्लू में स्थापित होंगी NDRF की छोटी टुकड़ियां

ndrf will be stationed in shimla chamba sirmour mandi and kullu

हिमाचल प्रदेश के शिमला, चम्बा, सिरमौर, मंडी और कुल्लू में इस बार एनडीआरएफ की छोटी टुकड़ियां स्थापित की जाएंगी।

शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिमला, चम्बा, सिरमौर, मंडी और कुल्लू में इस बार एनडीआरएफ की छोटी टुकड़ियां स्थापित की जाएंगी। यह निर्णय वीरवार को शिमला में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की अध्यक्षता में प्रदेश में आगामी मानसून सीजन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में एनडीआरएफ की छोटी टुकड़ियां स्थापित करने के लिए उपायुक्तों को स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि नदी किनारे रह रहे प्रवासी मजदूरों को अन्य स्थानों पर बसाया जाए, ताकि जानमाल की हानि न हो।

उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग को भी पर्याप्त खाद्यान्न सामग्री का भंडारण करने के निर्देश दिए। बैठक में बांधों और नदियों में पानी का स्तर मापे जाने की ओर भी ध्यान आकर्षित किया गया। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि बांध प्राधिकरण अपनी मशीनरी और बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी रखें। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने अवगत करवाया कि प्रदेश में इस वर्ष जून से सितम्बर तक मानसून सामान्य रहेगा।

No comments