NEET Exam Scam : 620 से ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों की फॉरेंसिक जांच की मांग
नीट धांधली पर एक और याचिका
नीट 2024 की परीक्षा की विसंगतियों को लेकर 20 छात्रों के एक ग्रुप ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर पांच मई को हुई इस परीक्षा की जांच सीबीआई या किसी दूसरी स्वतंत्र एजेंसी से सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराए जाने की मांग की है। फिलहाल नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच को लेकर पहले ही कई याचिकाएं दायर हो चुकी हैं। कोर्ट सभी याचिकाओं को जोडक़र आठ जुलाई को सुनवाई करेगी। अब 20 अन्य छात्रों के एक ग्रुप ने भी नीट परीक्षा में गड़बडिय़ों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। तन्मय शर्मा और अन्य की तरफ से दाखिल की गई याचिका में इस परीक्षा में 620 अंक से ज्यादा पाने वाले छात्रों की अकादमिक और फॉरेंसिक जांच की मांग की गई है। छात्रों की अपील है कि सुप्रीम कोर्ट किसी स्वतंत्र एजेंसी या सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठित की गई कमेटी के द्वारा जांच कराए जाने का आदेश जारी करे।
इसके अलावा में नीट की इस परीक्षा को दोबारा कराए जाने की मांग करते हुए याचिका में केंद्र सरकार और इस परीक्षा को करने वाली एजेंसियों को परीक्षा के दौरान पारदर्शिता बरतने, पेपर लीक न होने और परीक्षा के दौरान गलत तरीकों के इस्तेमाल भविष्य न हो इसके लिए उचित कदम उठाए जाने का निर्देश देने की मांग की गई है। शुक्रवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट समेत सात उच्च न्यायलयों में दायर याचिकाओं को एक साथ जोड़ा है। साथ ही नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका को खारिज करने से इनकार दिया है। कोर्ट आठ जुलाई को इन सभी याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। अब उम्मीद है कि 20 छात्रों की याचिका और आगे नीट पर दाखिल होने वाली याचिकाओं को जोडक़र सुप्रीम कोर्ट आठ जुलाई को ही सुनवाई करे।
No comments