Recent Posts

Breaking News

NTA की तरफ से मिला इस NEET की छात्रा को जवाब, जवाब जान रह जाएंगे दंग.

 


 जिस दिन इलेक्शन का रिजल्ट आया उस दिन NEET का भी रिजल्ट आया था. जितना लोग इलेक्शन के रिजल्ट से हैरान नहीं थे उतना ज्यादा NEET के रिजल्ट को लेकर हैरान थे. इसी बीच एक छात्रा का वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में छात्रा अपने साथ हुए NEET स्कैम के बारे में बता रही थी.

अभी हाल ही में इस को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रिप्लाई दिया है. जी हाँ देखा जाए तो ये मामला दिन पर दिन आगे ही बढ़ता जा रहा है. इस मामले से सबलोग हैरान है की आखिर ये क्या हो रहा है. इसी बीच NTA के तरफ से आया बयान भी बहुत ज्यादा चौंका रहा यह.

क्या दिया NTA ने जवाब

आपकी जानकारी के लिए बता दे NTA ने कहा की आरुषि पटेल का जो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे छात्रा ने कहा है की NTA के तरफ से उनके तरफ से अभी कोई भी फटा हुआ ओएमआर शीट किसी को भी नहीं भेजा गया है. NTA के तरफ से कहा गया है की अगर किसी को भी अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

NEET OMR Sheet

बता दे की 4 और 7 जून को ही आयुषी पटेल ने NTA को तीन लीगल नोटिस और 7 नोटिस ईमेल पर भेजे. इन नोटिस में आयुषी पटेल के ओएमआर शीट को मेल पर देने के लिए कहा है. 24 घंटे के बाद NTA के तरफ से एक मेल आया जिसमे आयुषी पटेल की ओएमआर शीट आयी जो पूरी तरह से फ़टी हुई थी.

अब आयुषी पटेल की मांग है की उनकी ओएमआर शीट उनकी गलती के वजह से नहीं फ़टी थी ऐसे में उनके रिजल्ट को ना रोका जाए. ऐसे में देखना होगा की आखिर NTA के तरफ से ऐसा क्यों कहा जा रहा है.

No comments