Recent Posts

Breaking News

Passport : अब पासपोर्ट बनवाना होगा आसान

 

जयशंकर ने कहा; पुलिस वेरिफिकेशन में नहीं चलेगी दादागिरी, जांच में लगेगा कम समय

पासपोर्ट बनवाना अब और आसान होने वाला है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि पासपोर्ट वितरण की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के कार्य चल रहा है। इसके लिए विदेश मंत्रालय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस के साथ मिलकर एक उपाय पर काम कर रहा है, जिससे कि लोगों को चंद दिनों के भीतर पासपोर्ट मिल जाए। सोमवार को पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि विदेश मंत्रालय यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि पासपोर्ट अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश को सुविधाजनक बनाकर और वैश्विक गतिशीलता को बढ़ावा दे। लोगों को बेहतर पासपोर्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए मंत्रालय ने 440 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों की स्थापना की है। इसके अलावा 93 पासपोर्स सेवा केंद्र हैं। देश में इस वक्त 533 पासपोर्स प्रोसेसिंग सेंटर और 37 रिजिनल पासपोर्ट ऑफिस हैं। विदेश मंत्रालय ने विदेश में मौजूद 187 भारतीय मिशनों को भी इससे जोड़ा है। अपने बयान में जयशंकर ने कहा कि पासपोर्ट वितरण पारिस्थितिकी तंत्र को और बेहतर बनाने के लिए मंत्रालय पुलिस सत्यापन में लगने वाले समय को कम करने के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस के साथ लगातार काम कर रहा है।

दरअसल, पासपोर्ट बनवाने में सबसे बड़ी दिक्कत पुलिस वेरिफिकेशन में आती है। इसमें काफी समय लग जाता है। कई बार तो पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर आवेदकों को परेशान भी किया जाता है। ऐसे में विदेश मंत्रालय इस परेशानी को दूर करने में लगा है। जयशंकर ने कहा कि पुलिस वेरिफिकेशन में तेजी लाने के लिए ‘एमपासपोर्ट पुलिस ऐप’ लाया गया है। इससे 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नौ हजार पुलिस थानों को जोड़ा गया है। इसके साथ ही पेपेरलेस डॉक्यूमेंटेशन के लिए पासपोर्ट सेवा सिस्टम को डीजी लॉकर से जोड़ा गया है। इससे पुलिस वेरिफिकेशन का काम आसान हो जाएगा। जयशंकर ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि पासपोर्ट अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश को सुविधाजनक बनाए, पर्यटन को बढ़ावा दे और वैश्विक गतिशीलता, शिक्षा, कौशल विकास और राजनयिक संबंधों को भी सही दिशा में प्रभावित करें।

No comments