Recent Posts

Breaking News

Technical University : बीटैक, बी फार्मेसी सहित अन्य विषयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, काऊंसलिंग के लिए 27 तक करें ऑनलाइन आवेदन

Edited By Kuldeep, Updated: 12 Jun, 2024 08:00 PM

technical university b tech b pharmacy counselling

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। तकनीकी विवि व संबंधित सरकारी/निजी शिक्षण संस्थानों में बीटैक, बी फार्मेसी, एमटैक, एमबीए, एमसीए, बी आर्क सहित अन्य विषयों की काऊंंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। पात्र अभ्यर्थी 27 जून तक काऊंसलिंग का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. जयदेव ने कहा कि नए सत्र में प्रवेश लेने के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो रही है, जिसके लिए पहले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। बीटैक (लेटरल व डायरैक्ट एंट्री), बी फार्मेसी (लेटरल व डायरैक्ट एंट्री), बी आर्क, एमबीए, एमबीए पर्यटन, एमसीए, एम टैक, एम फार्मेसी में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काऊंसलिंग फॉर्म भरना होगा।

उपरोक्त सभी स्नातक व स्नातकोत्तर विषय में प्रवेश के लिए पात्रता संबंधित जानकारी तकनीकी विवि की वैबसाइट पर लगी सूचना विवरणिका में देख सकते हैं, जिसमें सभी विषयों में प्रवेश के लिए पात्रता का पूरा ब्यौरा दिया है। अधिष्ठाता शैक्षणिक ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने तकनीकी विवि की प्रवेश परीक्षा (कॉमन एंट्रैंस टैस्ट) दी है, उन्हें भी काऊंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके अलावा बी टैक में डायरैक्ट एंट्री के लिए जेईई मेन परीक्षा देने वाले को भी काऊंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जल्द की उपरोक्त विषयों की काऊंसलिंग का शैड्यूल जारी किया जाएगा।

No comments