Recent Posts

Breaking News

2 अगस्त को खुलेगा ओला का IPO

 

अहमदाबाद। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का आईपीओ दो अगस्त को खुलेगा। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार कंपनी ने अपने पहले आईपीओ के लिए 72 से 76 रुपए प्रति इक्विटी का प्राइस बैंड तय किया है। प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए शुक्रवार दो अगस्त को खुलेगा और मंगलवार, छह अगस्त को बंद होगा।

निवेशक न्यूनतम 195 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। इसके बाद 195 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है। प्रोमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर्स, प्रमोटर ग्रुप सेलिंग शेयरहोल्डर्स और इन्वेस्टर सेलिंग शेयरहोल्डर्स का 84,941,997 इक्विटी शेयरों तक का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी शामिल है। प्रस्ताव में पात्र कर्मचारियों के लिए आरक्षण भी शामिल है। ओला इलेक्ट्रिक भारत में ईवी और ईवी कंपोनेंट के लिए वर्टिकली इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग कैपेबिलिटीज का निर्माण करने वाली एक प्योर ईवी कंपनी है।

No comments