Recent Posts

Breaking News

गरीबी रेखा से बाहर आए 25 करोड़ लोग

 

:

सीआईआई सम्मेलन में बोले पीएम मोदी; कहा, भारत का प्रदर्शन विश्व के लिए आदर्श


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक अनिश्चितताओं के दौर में भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन को विश्व के लिए एक आदर्श बताते हुए कहा कि भारत महामारी के बाद तेजी से पुन: उच्च आर्थिक वृद्धि की राह पर लौट आया है तथा उनके वादे के अनुसार, उनके तीसरे कार्यकाल में विश्व में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा और भारत सधे हुए कदमों से इस ओर बढ़ रहा है और निकट भविष्य में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ताकत बन जाएगा। श्री मोदी भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की ओर से बजट 2024-25 पर आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा दावा किया। पीएम मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था आठ प्रतिशत से ज्यादा की रफ्तार से बढ़ रही है और वह दिन दूर नहीं जब उनके तीसरे कार्यकाल में देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर उभरेगा।

पीएम ने कहा कि आज भारत मोबाइल फोन का शीर्ष विनिर्माता है। आज भारत में 1.40 लाख स्टार्टअप हैं और आठ करोड़ लोगों ने मुद्रा ऋण से अपना व्यवसाय शुरू किया है। दुनिया भर के निवेशक भारत आने को इच्छुक हैं। यह उद्योग के लिए एक सुनहरा अवसर है और हमें इसे गंवाना नहीं चाहिए। पीएम मोदी ने कहा है कि बीते दस सालों में देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है और अब भारत का टारगेट वैश्विक स्तर पर तीसरे नंबर की इकोनॉमी पर है। श्री मोदी ने कहा कि मैं जिस बिरादरी से आता हूं, उस बिरादरी की पहचान बन गई है कि चुनाव से पहले जो बातें करते हैं, वो चुनाव के बाद भुला देते हैं, लेकिन मैं उस बिरादरी में अपवाद हूं। इसलिए, मैं आपको याद दिलाता हूं कि मैंने कहा था कि मेरे तीसरे कार्यकाल में देश, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। भारत आज विश्व अर्थव्यवस्था की वृद्धि में 16 प्रतिशत का योगदान कर रहा है। उन्होंने कहा विश्वास जताया कि उनकी सरकार ने 10 वर्ष में जो सुधार किए हैं, वे अर्थव्यवस्था को विकसित भारत की तरफ ले जा रहे हैं और 2047 तक विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा।

No comments