Recent Posts

Breaking News

83 कालेज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हवाले

 

एसपीयू का दायरा घटने से कांगड़ा-चंबा, कुल्लू के महाविद्यालय शिमला शिफ्ट


प्रदेश में दो विश्वविद्यालय चल रहे हैं, जिसके तहत विभिन्न जिलों के छात्र अलग-अलग से अध्ययन कर रहे हैं। हालांकि अब सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी का दायरा घटने के बाद से कांगड़ा-चंबा व कुल्लू के आनी-निरमंड के 83 कालेजों को फिर से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में एक बार फिर से जोड़ दिया गया है। इसके बाद अब उक्त 83 कालेजों के फाइनल ईयर के छात्र एसपीयू मंडी से अपनी फाइनल ईयर पासआउट करेंगे, जबकि अन्य फस्र्ट ईयर व सेकेंड ईयर के छात्र अब एचपीयू से रजिस्ट्रेशन करके वहां से अध्ययन पूरा कर पाएंगे। ऐसे में उक्त तीन जिलों में एक ही कालेज में पढऩे वाले छात्र दो अलग-अलग यूनिवर्सिटी के छात्र के रूप में अध्ययन करके पासआउट होंगे। कांगड़ा, चंबा व कुल्लू के आनी-निरमंड कालेजों को पूर्व के शैक्षणित्र सत्र से ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एचपीयू शिमला के अधीन किया गया है।

इसके कारण तीनों ही जिलों के कालेजों के छात्रों की एचपीयू से ही रजिस्ट्रेशन करवाई जा रही है। इसमें एकमात्र अब सेकेंड ईयर के छात्र जो कि पासआउट होकर फाइनल ईयर में पहुंचेंगे, वह ही एसपीयू सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी के तहत अध्ययन करेंगे। हालांकि इसमें सेकेंड ईयर में कंपार्टमेंट या फेल होने वाले छात्रों को अपने सहपाठियों के साथ एक ही क्लास में अध्ययन करने के बावजूद एसपीयू के तहत परीक्षाएं व डिग्री मिलेगी, जबकि अन्य को एचपीयू से प्रदान की जाएंगी। मौजूदा समय में अब 83 कालेज जुडऩे के बाद एचपीयू शिमला के अधीन प्रदेश के 242 कालेज आए हैं, जबकि मंडी के सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के अधीन 46 कालेज रह गए हैं।

No comments