Recent Posts

Breaking News

एपल ने भारत समेत 98 देशों में भेजा वॉर्निंग मेल

 

आईफोन पर पेगासस जैसे स्पायवेयर अटैक का अलर्ट


एपल ने आईफोन पर पेगासस जैसे स्पायवेयर अटैक का खतरा जताया है। एपल के अनुसार, आईफोन यूजर्स को मर्सनरी स्पायवेयर के जरिए टारगेट किया जा रहा है। इसके जरिए आईफोन को एक्सेस करने की कोशिश की जा रही है। इसे लेकर एपल ने भारत सहित उन 98 देशों के अपने यूजर्स को वॉर्निंग मेल भेजा है, जो मर्सनरी स्पायवेयर अटैक के संभावित शिकार हो सकते हैं। यह स्पायवेयर इजराइल के एनएसओ ग्रुप के पेगासस की तरह है।

इसका मकसद डिवाइस को अनऑथराइज्ड एक्सेस हासिल करना है। मर्सनरी स्पायवेयर अटैकर्स बहुत कम संख्या में कुछ खास लोगों और उनके डिवाइसेज को टारेगट करने के लिए बहुत अधिक संसाधनों का इस्तेमाल करते हैं। इन स्पाइवेयर अटैक्स की कॉस्ट लाखों डॉलर होती है। उनका पता लगाना और रोकना बहुत कठिन होता है। गौरतलब है कि स्पायवेयर अटैक को लेकर एपल ने अपने यूजर्स को इस साल दूसरा अलर्ट भेजा है। इससे पहले 11 अप्रैल, 2024 को कंपनी ने भारत सहित 92 देशों के आईफोन यूजर्स को इसी तरह का अलर्ट भेजा था।

No comments