Recent Posts

Breaking News

पत्रकारिता का रौब दिखाकर मांगे एक लाख रुपए

 

धर्मशाला में दो युवकों ने स्कूलों से झूठी खबर न फैलाने के नाम पर मांगे थे पैस


जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते क्षेत्रों में स्थित दो निजी स्कूलों के चेयरमैन से खबरों के नाम पर जबरन राशि मांगने पर दो युवकों को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने स्वयं को मीडिया कर्मी बता कर झूठी व अपमानजनक खबर को प्रकाशित न करने की एवज में स्कूलों से 50-50 हजार रुपए की डिमांड की थी। इसके चलते स्कूलों के चेयरमैन ने उनके खिलाफ नोर्थ जोन विजिलेंस थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में कहा गया है कि उपयुक्त दोनों युवक अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए काम करते है। दोनों ने स्कूलों के बारे में झूठी और अपमानजनक खबरें प्रकाशित करने की धमकी दी थी और फर्जी खबर न फैलाने के लिए 50-50 हजार रुपए मांगे थे।

शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए जाल बिछाया और रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार प्रत्येक आरोपी व्यक्ति के पास से 25-25 हजार रुपए नकद और 25-25 हजार रुपए के चेक भी बरामद किए हैं। नोर्थ जोन विजीलेंस थाना धर्मशाला के एसपी बलबीर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है तथा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

No comments