पंजाब के दो पर्यटक भाई भिड़े, तलवार से हमला
सोलन में जमकर मचाया हुड़दंग; जमीनी विवाद बताया जा रहा कारण, वीडियो वायरल
प्रदेश की हसीन वादियों का रुख करने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। इस बीच पहाड़ों में पर्यटकों के हुड़दंग के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला गत बुधवार रात सोलन में पेश आया है। पंजाब के पर्यटकों ने सोलन में बुधवार देर रात खूब हंगामा कर हुड़दंग मचाया। यह हंगामा दो सगे भाइयों के बीच जमीनी विवाद को लेकर खड़ा हुआ और एक भाई ने अपने दूसरे भाई पर तलवार से हमला कर दिया। इस सारी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक अपनी गाड़ी में नाभा पंजाब से शिमला घूमने जा रहे दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर हुई बहस पर विवाद हो गया। दोनों बस स्टैंड सोलन के समीप सडक़ पर भिड़ गए। लड़ाई इतनी बढ़ गई कि विकास शर्मा व लखवीर सिंह ने गाड़ी से तलवार निकाली और हरीश पर हमला करने लगे। जब हरीश भागने लगा, तो उसके ऊपर कई हमले किए गए। जानकारी के अनुसार हरीश शर्मा व विकास शर्मा सगे भाई हैं। अपने दोस्त लखबीर के साथ अपनी गाड़ी में नाभा पंजाब से शिमला घूमने जा रहे थे। इस दौरान हरीश गाड़ी में पीछे बैठकर शराब पी रहा था। विकास और लखबीर उसे पीने के लिए मना कर रहे थे, लेकिन वह नहीं माना। मामले में यह भी सामने आया कि विकास शर्मा व हरीश का आपस में जमीनी विवाद भी चल रहा है।
शराब के नशे में हरीश अपने भाई विकास से जमीनी विवाद को लेकर बहसबाजी करने लगा, जो मारपीट में तबदील हो गई। इस दौरान विकास ने गाड़ी से तलवार निकालकर भाई हरीश पर वार कर दिया। एक शिकायतकर्ता ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि करीब 10:15 बजे रात अपने दोस्त के साथ न्यू बस स्टैंड के पास ढाबा में खाना पैक करवा रहे थे। इसी दौरान न्यू बस स्टैंड स्थित मॉडर्न ढाबा के सामने सडक़ पर कुछ लोग आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। मौके पर पूछताछ से इन्हें झगड़ा करने वाले लडक़ों के नाम विकास शर्मा व लखवीर सिंह पता चले, जो कि एक अन्य लडक़े हरीश के साथ मारपीट कर रहे थे। एक युवक ने साथ खड़ी गाड़ी से तलवार निकाली व हरीश पर वार किया, जिस पर थाना सदर सोलन में आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा वारदात में संलिप्त दो आरोपियों विकास शर्मा पुत्र (38) पवन शर्मा निवासी गांव नरमाना, कलेह माजरा नाभा जिला पटियाला पंजाब व लखबीर सिंह (33) पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव व डाकघर खानपुर गंडाया राजपुरा पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि सोलन पुलिस की टीम की ओर से इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड में हैं।
No comments