Recent Posts

Breaking News

हिमाचल की शौर्य गाथा: राष्ट्रपति भवन में शहीद कुलभूषण की वीरता ने गर्व से चौड़ा कर दिया सीना

 

 

हिमाचल के जिला शिमला व सिरमौर के साथ सटे कुपवी क्षेत्र के एक और वीर सपूत को देश की सेवा में खो दिया था। राइफलमैन कुलभूषण मांटा, जिनकी बहादुरी और साहस की कहानी सुनते ही हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है, उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनकी मां दुर्मा देवी और धर्मपत्नी नीतू कुमारी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में ग्रहण किया।

राष्ट्रपति भवन में जब कुलभूषण मांटा की वीरता की गाथा बयां की जा रही थी, तो उनकी मां दुर्मा देवी की आंखों में गर्व और आंसू दोनों की छवि साफ नजर आ रही थी। उनके चेहरे की दृढ़ता ने हर एक को यह महसूस कराया कि कुलभूषण की वीरता उनकी रगों में बसी है। धर्मपत्नी नीतू कुमारी ने भी अपनी हिम्मत और संकल्प को बरकरार रखते हुए वीर बलिदानी की अर्धांगिनी होने का परिचय दिया।

No comments