Recent Posts

Breaking News

बैंक ऑफ जापान के ब्याज दर बढ़ाने से शेयर बाजार उछला

 

 


बैंक ऑफ जापान (बीओजे) के ब्याज दर में बढ़ोतरी करने से विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की यूटिलिटीज, धातु, पावर और हेल्थकेयर समेत सत्रह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन बढ़त रही। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 285.94 अंक की छलांग लगाकर 81,741.34 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 93.85 अंक उछलकर 24,951.15 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई का मिडकैप 0.86 प्रतिशत मजबूत होकर 48,634.46 अंक हो गया जबकि स्मॉलकैप 0.14 प्रतिशत फिसलकर 55,332.24 अंक पर आ गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4037 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2121 में लिवाली जबकि 1833 में बिकवाली हुई वहीं 83 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 34 कंपनियों में तेजी जबकि 16 में गिरावट रही। बीएसई में ऊर्जा, दूरसंचार और रियल्टी में 0.41 प्रतिशत तक की गिरावट को छोडक़र शेष 17 समूहों में तेजी रही। इससे कमोडिटीज 0.74, सीडी 0.35, एफएमसीजी 0.39, वित्तीय सेवाएं 0.23, हेल्थकेयर 0.91, इंडस्ट्रियल्स 0.23, आईटी 0.01, यूटिलिटीज 1.57, ऑटो 0.46 प्रतिशत चढ़ गए।

No comments