छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी सरकारी स्कूल टीचर सस्पेंड
जवाली का मामला, शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई
विधानसभा क्षेत्र जवाली में सरकारी स्कूल के एक टीचर द्वारा जमा एक की छात्रा से छेडख़ानी करने पर शिक्षा विभाग ने सख्त एक्शन लिया है। शिक्षा विभाग ने इस मामले के उजागर होने पर बीपीईओ प्रभात चंद्र पावा को जांच करके रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया था। निर्देशानुसार बीपीईओ प्रभात चंद्र पावा ने स्कूल में आकर समस्त टीचरों सहित सेक्सुअल ह्रासमेंट कमेटी, स्कूल प्रबंधन समिति व जमा एक की लड़कियों के लिखित बयान दर्ज करके सारी फाइल बनाकर शिक्षा विभाग को भेज दी थी। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सेक्सुअल ह्रासमेन्ट कमेटी ने भी लिखित बयान दिया था कि लड़कियों ने इसकी कमेटी के पास मौखिक शिकायत की थी।
जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग ने टीचर को सस्पेंड कर दिया है तथा हैड क्वार्टर किन्नौर तैनात किया है। शिक्षा विभाग के निदेशक अमरजीत सिंह ने कहा कि टीचर द्वारा जमा एक की छात्रा से छेडख़ानी करने पर उसे सस्पेंड कर दिया गया है तथा स्कूल की सेक्सुअल ह्रासमेंट कमेटी पर भी एक्शन लिया जाएगा। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
No comments