Recent Posts

Breaking News

दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का खुलासा

 

महिला डाक्टर समेत सात अरेस्ट, मास्टरमाइंड बांग्लादेशी

2019 से चल रहा था रैकेट, 25-30 लाख में होती थी डील

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का खुलासा करते हुए मामले में इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल की एक महिला डाक्टर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि इस रैकेट का मास्टरमाइंड एक बांग्लादेशी है। डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि हमने एक डॉनर्स और रिसीवर को भी गिरफ्तार किया है। रैकेट में शामिल रसेल नाम का एक व्यक्ति मरीजों और डॉनर्स की व्यवस्था करता था। वे प्रत्येक ट्रांसप्लांट के लिए 25-30 लाख रुपए लेते थे। यह रैकेट 2019 से चल रहा था। गिरफ्तार महिला डाक्टर की पहचान 50 साल की डा. विजया कुमारी के रूप में हुई है। वह फिलहाल निलंबित हैं। वह ऑर्गन ट्रांसप्लांट रैकेट के साथ काम करने वाली अकेली डाक्टर हैं। उन्होंने नोएडा स्थित यथार्थ अस्पताल में 2021-23 के दौरान लगभग 15-16 ऑर्गन ट्रांसप्लांट किए थे।

सूत्रों ने बताया कि डा. विजया कुमारी एक सीनियर कंसल्टेंट और किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन हैं। उन्होंने 15 साल पहले जूनियर डाक्टर के तौर पर इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल ज्वाइन किया था। वह अस्पताल में फी-फॉर-सर्विस यानी काम के आधार पर पैसों, पर काम करती थीं। वह अस्पताल की रेगुलर कर्मचारी नहीं थी। नोएडा के यथार्थ अस्पताल के एडिशनल सुपरिटेंडेंट, सुनील बालियान ने बताया कि डा. विजया उनके अस्पताल में विजिटिंग कंसल्टेंट के रूप में काम कर रही थीं। वह सिर्फ उन्हीं मरीजों का ऑर्गन ट्रांसप्लांट करती थीं, जिन्हें वह खुद लेकर आती थी। अस्पताल की तरफ से उन्हें कोई मरीज नहीं दिया जाता था। डा. विजया ने पिछले तीन महीनों में एक सर्जरी की थी।

No comments