Recent Posts

Breaking News

शहीद की मां बोली, देश में बंद हो…

 

पार्टी कार्यकर्ताओं, डाक्टरों कारोबारियों और वकीलों की समस्याएं जानीं

शहीद अंशुमान सिंह की मां से भी मुलाकात

रायबरेली सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। राहुल ने सबसे पहले हनुमान जी के दर्शन किए। कांग्रेस नेता ने बछरावां के चुरुवा हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि गेस्ट हाउस पर राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं, व्यपारियों, डॉक्टरों और वकीलों से संवाद किया। इसके बाद राहुल गांधी शहीद अंशुमान सिंह की मां से भी मुलाकात की। शहीद अंशुमान की मां ने कहा कि दो तरह की फौज नहीं होनी चाहिए, देश में अग्रिवीर योजना बंद होनी चाहिए। शहीद की मां ने कहा किराहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने सरकार से अग्निवीर योजना को समाप्त करने का अनुरोध किया है, जो सेना के लिए उचित नहीं है।

हिंदू वाले बयान पर लगे पोस्टर, जवाब मांगा

वहीं, राहुल गांधी के दौरे से पहले रायबरेली में लगे पोस्टर चर्चा में आ गए हैंं। रायबरेली में ‘ राहुल गांधी जवाब दो’ के नाम से पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर में उनके हिंदू हिंसक वाले बयान पर जवाब मांगा गया है। पोस्टर में राहुल गांधी से यह भी पूछा गया है कि आप किस धर्म से हैं स्पष्ट करो। राहुल गांधी के दौरे से पहले पोस्टर में लिखा है राहुल गांधी जवाब दो, आपको अपना अमूल्य मत देने वाला रायबरेली का हिंदू मतदाता हिंसक है क्या? आप किस धर्म के हो स्पष्ट करो? आप हिंदू धर्म को मानते हो या नहीं? माना जा रहा है कि हिंदू हिंसक वाले बयान से नाराज लोगों की तरफ से यह पोस्टर लगाए गए हैं।

No comments