Recent Posts

Breaking News

Himachal News: वीडियो काल कर बनाई न्यू*ड वीडियो और ऐंठ लिए 27 लाख

 

इस लेख को सुनिए

सेक्सटॉर्शन के जरिये मंडी जिले का एक व्यक्ति बना लाखों की ठगी का शिकार

साइबर पुलिस थाना मंडी में शिकायत मिलने पर दर्ज हुआ केस, जांच जारी

सोशल मीडिया के जरिये एक महिला के साथ दोस्ती करना मंडी के एक नामी व्यक्ति को भारी पड़ा है। महिला ने पीड़ित को अपनी बातों में ऐसा फसाया कि उसके साथ वीडियो काल पर अश्लिल् वीडियो बना डाली और बाद में महिला के साथियों ने आरोपी से 27.14 लाख की डगी कर डाली। ये मामला अब साइबर क्राइम थाना मंडी पहुंचा है और पीड़ित ने महिला की गैंग से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई है। शिकायतकर्ता ने लाखों रुपये परिजनों से उधार भी लिए हैं और बैंक से लोन लेकर भी महिला की गैंग को दिये हैं। जानकारी के अनुसार इस सारे कांड को व्हट्सएप पर वीडियो कॉल करके अंजाम दिया गया। महिला ने पहले दोस्ती की और बाद में धीरे-धीरे वीडियो कॉल पर ही अंतरंग पल दिखाने लगी। व्यक्ति भी झांसे में आता गया और वह भी महिला के इशारों पर नाचता रहा। बाद में पता चला कि शातिर महिला ने स्क्रिन रिकॉर्ड करके व्यक्ति की वीडियो बना ली है और फिर उसी वीडियो को व्यक्ति को भेजकर उसे धमकाने का सिलसिला शुरू हुआ। व्यक्ति अभी तक अपनी लाज बचाने के चक्कर में लाखों की राशि भी दे चुका है।

यही नहीं गैंग ने पीड़ित को महिला द्वारा आत्महत्या करने की झूठी कहानी भी सुनाई और पुलिस के नाम पर धमकाया। जिससे पीड़ित अपनी लाज बचाने और गिरफ्तारी के डर से अभी तक विभिन्न 27,14,500 रुपये 100 से अधिक ट्रांजेक्शनों के माध्यम से ठगों को दे चुका है। वहीं शिकायत मिलने पर साइबर पुलिस थाना में शातिरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) व 319 (2) तथा आईटी एक्ट की धारा 66 (डी) के तहत मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। साइबर पुलिस थाना सेंट्रल रेंज के एएसपी मनमोहन सिंह ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

No comments