Recent Posts

Breaking News

Himachal News: करोड़ों हड़पने वाले दो गिरफ्तार

 

सुबाथू अर्बन एनएटीसी को-आपरेटिव सोसायटी के गबन मामले में कार्रवाई


सुबाथू अर्बन एनएटीसी को-आपरेटिव सोसायटी के गबन में संलिप्त दो अन्य आरोपियों सुशील गर्ग और इसके बेटे मनन गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी सुशील गर्ग करीब 27 वर्षों से सोसायटी का चेयरमैन था, जिसने सोसायटी के मैनेजर व अन्य पदाधिकारियों की मिलीभगत से नियमों को ताक पर रखकर अपने लिए व अपने रिश्तेदारों को करोड़ों रुपए के ऋण आबंटित किए। आरोपी सुशील गर्ग ने अपने बेटे मनन गर्ग को भी करीब आठ करोड़ का ऋण दिलवाकर सोसायटी के धन का गबन किया, जिसे यह अब वापस नहीं लौटा रहे हंै। गत पांच जुलाई को संदीप गुप्ता चेयरमैन दि सुबाथू अर्बन एनएटीसीएस जिला सोलन ने पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि सुबाथू अर्बन एनएटीसी को-आपरेटिव सोसायटी के पूर्व चेयरमैन सुशील गर्ग व सेक्रेटरी अमर कश्यप ने उक्त सोसायटी में 18 करोड़ रुपए से अधिक का गबन किया है।

यह भी सामने आया है कि सुशील गर्ग व अमर लाल कश्यप ने सहकारिता विभाग द्वारा जारी निर्देशों की अनदेखी करते हुए तत्कालीन प्रबंध समीति से कोई प्रस्ताव किए बिना अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों व व्यवसायिक सहयोगियों को बिना किसी सिक्योरिटी के व लिमिट से ज्यादा करोड़ों रुपए का ऋण वितरित किया है, जिससे सोसायटी को भारी वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा रहा है। पुलिस थाना धर्मपुर में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी सुशील गर्ग फऱार चल रहा था। गत बुधवार को आरोपी अमरलाल कश्यप को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की गहनता से जांच जारी है।

No comments