Recent Posts

Breaking News

International Minjar Fair: मिंजर की पहली शाम शहीदों के नाम...

 

अंतरराष्ट्रीय मेले की सांस्कृतिक संध्या में द हार्मनी ऑफ पाइन्स ने छेड़े देशभक्ति के तराने


अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 2024 की पहली सांस्कृतिक संध्या पुलिस आर्केस्ट्रा बैंड द हार्मनी ऑफ पाइन्स के नाम रही। पुलिस बैंड ने इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी यादों में एक से बढक़र एक तराने छेड़ उनको याद किया। इसके अलावा हिमाचली गायिका ममता भारद्वाज व भावना जरियाल ने भी सांस्कृतिक संध्या में दमदार प्रस्तुतियां देकर खूब समां बांधा। मिंजर मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने दीप प्रज्जवलित और शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया। ममता भारद्वाज ने पाणी री टांकी ओ भाई रामा, इन्हा बडियां जो तुडका लाणा ओ ठेकेदारनिए समेत अन्य गानों को प्रस्तुत किया। भावना जरियाल ने सरस्तवी वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश पुलिस आर्केस्ट्रा बैंड द हारमनी ऑफ दि पाइंन के कलाकारों ने खूब समा बांधा। उन्होंने बहुत से देशभक्ति व नए और पुराने गाने गाकर खूब वाहवाही लूटी।

इससे पूर्व सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत रोशन एंड कंचन ने पारंपरिक मुसाधा गायन से की गई। इस दौरान भोलेनाथ के भजन व अन्य मुसाधा गायन प्रस्तुत किया गया। इसके बाद चंबा लोकमंच के कलाकारों ने रघु गाडा को तुझ बिन मुल्ख नमाणा, चंबा आर की नदियां पार, तेरी तिल चोली गानों पर डांस किया। रामा किसान कल्ब साहो ने चंद्रश्ेखर मंदिर साहो के नृत्य करके भोलेनाथ को याद किया। इसके अलावा सनातन धर्म चंबा, विरास्त मंच चंबा ने चम्बा की संस्कृति से रू-ब-रू करवाया। एचडीएम

No comments