जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़, 2 जवान बलिदान: 4 आतंकियों का स्केच जारी, सेना ने सील किया अनंतनाग का इलाका
जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के गागरमांडू वन क्षेत्र के अहलान में ये मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों की एक टीम ने एक विशेष इनपुट पर अहलान में घेराबंदी व तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें 2 जवान वीरगति को प्राप्त हुए। इस पूरे इलाके को सेना ने सील कर दिया है और सर्च ऑपरेशन छेड़ दिया है। सेना आतंकवादियों के साथ ही आतंकवादियों के मददगारों को भी पकड़ने की कोशिश कर रही है।
सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर, भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा सामान्य क्षेत्र कोकरनाग, अनंतनाग में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। इसी बीच आतंकवादियों की तरफ से गोलीबारी शुरू कर दी गई। सुरक्षा बलों की तरफ से भी जवाबी गोलीबारी की गई। फिलहाल कोकेरनाग ऑपरेशन में 2 जवान वीरगति को हो गए हैं। वहीं दो नागरिक और एक अन्य जवान घायल हो गए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
जैश से जुड़े आतंकवादियों की तलाश
सुरक्षाबलों पर हमले के बाद आतंकी घने जंगल में भाग गए, जिसके बाद अब सेना पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रही है। माना जा रहा है कि ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं। उनके डोडा से इस इलाके में घुसने की जानकारी भी मिल रही है। अब सुरक्षाबल उनके मददगारों की भी तलाश कर रहे हैं।
चार आतंकियों के स्क्रेच जारी
जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए भारतीय सेना युद्ध स्तर पर ऑपरेशन ऑल आउट चला रही है। इसी कड़ी में कठुआ पुलिस ने 4 आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। इन चारों आंतकियों को आखिरी बार मल्हार, बानी और सियोजधार के ढोक इलाके में देखा गया था। पुलिस ने प्रत्येक आतंकवादी पर कार्रवाई योग्य सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम भी रखा है।
बता दें कि कठुआ जिले में 8 जुलाई को मचेदी के घने जंगल में सेना के गश्ती दल पर आतंकवादियों द्वारा घातक हमला किया गया था, जिसकी वजह से सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित पाँच सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे।
No comments