Recent Posts

Breaking News

270 फीट गहरे तालाब से अचानक बाहर आया 110 साल पुराना यह रहस्य, जानकर हैरान हो उठे लोग

गहराईयों में अक्सर राज छुपे होते हैं लेकिन कोई भी राज हमेशा राज नहीं रहता है, फिर चाहे वो 270 फीट नीचे ही क्यों न दबा हो। हम ये इसलिए कह रह हैं क्योंकि अमेरिका की लेक सुपीरियर झील के 270 फीट नीचे से सौ साल से भी पुराना जहाज सामने आया है।

270 फीट गहरे तालाब से अचानक बाहर आया 110 साल पुराना यह रहस्य, जानकर हैरान हो उठे लोग

इस जहाज के इतने दिनों बाद मिलने से सभी हैरान हैं। हों भी क्यों न क्योंकि 1911 में डूबा ये जहाज आज भी वैसे का वैसा है इसे देखकर कहीं से ऐसा नहीं लगता कि ये 110 साल पुराना है।फोटोग्राफर्स ने इस जहाज की जो तस्वीरें और वीडियोज रिकॉर्ड किये हैं वो सभी को हैरान कर रहे हैं।

फोटोग्राफर बैकी की मानें तो उन्होने कभी भी इस तरह की उम्मीद नहीं की थी, बैकी बताती हैं कि जब उन्होने उस जहाज को देखा तो वो शॉक्ड रह गईं क्योंकि उन्होने सपने में भी नहीं सोचा था कि जहाज इतनी अच्छी कंडीशन में होगा।जहाज की सभी चीजें पूरी तरह व्यवस्थित और यथास्थान हैं। समुद्र के अंदर के अपने अनुभव को याद करते हुए बैकी कहती हैं कि जहाज को देखकर ऐसा लगा जैसे कि मै पुराने जमाने में पहुंच गई हूं।

जोखिम भरा था ये सफर- बैकी के लिए जहाज की तस्वीरें रिकॉर्ड करना बेहद जोखिम भरा था, क्योंकि समुद्र के अंदर उनकी टीम के पास सिर्फ 100 मिनट की ऑक्सीजन थी जबकि फोटो कैप्चर करने में ही 25 मिनट लग गए और उसके बाद वापस आने में उन्हें पूरे 75 मिनट लगे। एक मिनट की देरी भी उनके लिए जान लेवा साबित हो सकती थी।

No comments