Recent Posts

Breaking News

दलाल को दिए ₹3000, सुरंग के रास्ते भारत में घुस गया मुल्ला: बीवी के साथ आराम से जिंदगी गुजार रहा था बांग्लादेशी घुसपैठिया, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा

 

गुजरात में बांग्लादेशी घुसपैठियों के पकड़े जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अहमदाबाद के नरोदा में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मिंटू अलीभर मुल्ला नाम के बांग्लादेशी घुसपैठिए को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। वो महज 3000 रुपए एक दलाल को देकर भारत में घुसा था और नरोदा में अपनी बीवी के साथ आराम से जिंदगी दी रहा था। बांग्लादेशी घुसपैठिया मिंटू अलीभर मुल्ला दानिलिम्दा के चंदोला झील के पास शाह आलम के मिल्लत नगर में रह रहा था।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, नरोदा क्षेत्र के बजरंग दल के संयोजक विशाल राजपूत और सह-संयोजक आतिश राजपूत नरोदा पाटिया इलाके से गुजर रहे थे, वहाँ उन्होंने संदिग्ध बांग्लादेशी घुसपैठिए को घूमता पाया। ऑपइंडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि मिंटू अलीभर मुल्ला काले कपड़े और टोपी पहने हुए था और हिंदू इलाके में हाथों में अगरबत्ती लेकर घूम रहा था। हमने उससे पूछताछ की तो पता चला कि उसे न तो गुजराती आती है और न ही हिंदी।

विशाल राजपूत ने ऑपइंडिया से बातचीत में कहा, “हमने जब उसे (मिंटू अलीभर मुल्ला) रोका तो उसने बताया कि उसे हिंदी या गुजराती नहीं आती। हमने उसके रहने की जगह के बारे में पूछा, तो उसने चंदोला झील के पास मिल्लतनगर में अपने रहने की जगह बताई। कड़ाई से पूछताछ में उसने उगला कि वो बांग्लादेशी है। जैसे ही हमें उसके विदेशी होने के बारे में पता चला, हमने उसे पुलिस को सौंप दिया।”

दलाल को पैसे देकर सुरंग के रास्ते भारत में घुसा

विशाल राजपूत ने बताया कि जिस बांग्लादेशी को उन्होंने पकड़ा है वह अपनी बीवी के साथ भारत में घुसा था। उसने एक दलाल के माध्यम से 3000 रुपए दिए थे। विशाल ने ऑपइंडिया को यह भी बताया कि बांग्लादेशियों द्वारा पूछताछ करने पर उसने उन्हें यह भी बताया था कि वह एक सुरंग/सुरंग के रास्ते भारत में दाखिल हुआ था। विशाल के मुताबिक, जब वे उसे पुलिस स्टेशन ले जा रहे थे तो एक स्थानीय मुस्लिम शख्स उसे छुड़ाने की कोशिश कर रहा था। वह दलील दे रहा था कि उनके पास सारे सबूत हैं। हालाँकि, विशाल ने ऑपइंडिया को जो वीडियो दिया है, उसमें शख्स खुद स्वीकार कर रहा है कि वह बांग्लादेशी है।

चंदोला झील और मिल्लत कस्बे में बांग्लादेशियों के रहने की कई शिकायतें

गौरतलब है कि अहमदाबाद के चंदोला झील, मिल्लत नगर और उसके आसपास के इलाकों में कई बांग्लादेशी घुसपैठिये अवैध रूप से रह रहे हैं। इस इलाके से बांग्लादेशियों के पकड़े जाने की घटनाएँ पहले भी सामने आ चुकी हैं। सिर्फ अहमदाबाद ही नहीं, बल्कि सूरत समेत ज्यादातर शहरों में पुलिस द्वारा बांग्लादेशी मुस्लिमों के पकड़े जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं।

फिलहाल बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़े गए बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठिए को अहमदाबाद के नरोदा पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस विशाल राजपूत और आतिश राजपूत की शिकायत पर मिंटू अलीबर मुल्ला से पूछताछ कर रही है।

No comments