रिक्शावाले ने किया कांड, 3000 लड़कियों से की दोस्ती, आपत्तिजनक फोटो भी मंगवाई
सोशल मीडिया का जब से समय आया है, तब से लोग ज्यादा ऑनलाइन रहते हैं. कई लोग सोशल मीडिया को अच्छा समझ कर चलाते हैं, तो वहीं कुछ लोग इस का मिस यूज करते हैं. दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि इसी तरह का मामला सामने आया है. जहां 3000 लड़कियों से एक रिक्शेवाले ने दोस्ती कर ली. उसके बाद उसने 16 लड़कियों से बातें करते-करते उन्हें गर्लफ्रेंड बना लिया.
पुरानी पेपर कटिंग का है
बता दें कि जब रिक्शेवाले ने ऐसी हरकत की, तो उस समय उसे जेल भी हुआ था, लेकिन एक बार फिर जब ये शख्स इंस्टाग्राम पर चर्चा में आया, तो लोगों ने कमेंट कर के इसके खुब मज़े लिए. इस वीडियो को इंस्टाग्राम @dr_sudheer_gurjar के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो एक पुरानी पेपर कटिंग का है. जैसा की पेपर में आप देख सकते है कि, एक 52 साल के शख्स की एक दो नहीं बल्कि 3000 गर्लफ्रेंड हैं. हालांकि ये मामला 2019 के समय का है.
शख्स का नाम जावेद है
रिपोर्टस के मुताबिक इस शख्स का नाम जावेद है. दरअसल, ये शख्स यूपी के बरेली का रहने वाला है. आपको ये बात जानकर हैरान होगी की, इसने 52 साल के ही उम्र में फेसबुक अकाउंट बनाया, फिर उसने फेसबुक पर खुद को आईपीएस ऑफिसर नूरुल हसन बताया. इस की ये हरकत करने से 3000 हजार लड़कियां, इसकी दोस्त बन गई.
प्रपोजल भी भेजा
फेसबुक पर उससे काफी लोग जुड़े हुए हैं, जिनमें लड़के कम और लड़कियां ज्यादा है. उसने कई लड़कियों को शादी करने के लिए प्रपोजल भी भेजा. उसने मुंबई से लेकर बरेली तक रहने वाली लड़कियों से बात करना शुरू कर दिया. हालांकि वो सिर्फ लड़कियों से बात ही सिर्फ नहीं करता था, बल्कि उससे आपत्तिजनक तस्वीरें भी मंगवाता था.

फोन भी तोड़ दिया
बहुत सारी लड़कीया उसे इस तरह की फोटो भी भेजा करती थीं. हालांकि जब रिक्शेवाले की पत्नी को इस बात की जानकारी हुई, तो वो इस बात से काफी नाराज हो गई. उसने गुस्सा में आकर अपने पति का फोन भी तोड़ दिया. वहीं जब जावेद का मोबाइल पुलिस ने चेक किया, तो उसमें 16 लड़कियों के अकाउंट दिखें, जिनसे वो बातें किया करता था.
वीडियो कॉल करती थी
जब लड़कियों उसे वीडियो कॉल करती थी, तो वो फोन ही नहीं उठाता था. इस वीडियो को देखने के बाद अब तक 10 लाख लोग देख चुके हैं. वहीं लोगों ने इस पर कमेंट भी करना शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने कहा है कि, उसे भी अब लोन पर रिक्शा लेना है. दूसरे ने कहा है कि, अब तो रिक्शा लेना बहुत ही जरूरी है.
No comments