यूपी में बिल्ली गायब होने से नाराज महिला ने 35 कबूतरों को दिया जहर
वारिस अली (32) यूपी के शाहजहांपुर के जलालनगर इलाके का रहने वाला है। वह कबूतरों को प्रशिक्षण देने में लगा हुआ है। उनके मचान में करीब 80 कबूतर हैं। इस मामले में वारिस अली ने स्थानीय थाने में तहरीर दी है कि पड़ोसी महिला ने 35 कबूतरों को जहर देकर मार डाला.
वारिस अली ने कहा, ‘पिछले महीने पड़ोसी की महिला द्वारा रखी गई बिल्ली गायब हो गई थी. इसके लिए वह मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। उसने मेरे कबूतरों को मारने की धमकी दी। इसी तरह उसने मेरे घर के फर्श पर जहरीला दाना छिड़क दिया और 35 कबूतरों को मार डाला।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक कि शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 428 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. हमने उसे बुलाया और उससे पूछताछ की। हमने मृत पक्षी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नतीजे आने के बाद अगला कदम उठाया जाएगा।
No comments