आतंकी संगठन जमीयत-उल मुजाहीदीन से लेकर जमात के 700 से ज्यादा कट्टरपंथी जेल से फरार...भारत में घुसपैठ की तैयारी, बॉर्डर पर निगरानी तेज
इकरामुल हक की गिरफ्तारी भारतीय खुफिया एजेंसियों द्वारा साझा की गई जानकारी के आधार पर हुई थी
बांग्लादेश में शेख हसीना को सत्ता से हटाने के बाद इस्लामी कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार जारी है. दरअसल, करीब 6 जेलों को तोड़कर कई खूंखार कैदी फरार हो गये हैं. बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन जमीयत-उल मुजाहीदीन बांग्लादेश के कई सक्रिय कार्यकर्ता भी जेल से फरार हो गए हैं. बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बीच बंगाल में आतंकियों की संभावित घुसपैठ को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है.
जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में बांग्लादेश के दो जेलों से 709 कैदी फरार हो गया हैं. इनमें कई कैदी आतंकवादी भी शामिल हैं. इसकी जानकारी मिलते ही पूरे बंगाल में राज्य और केंद्रीय एजेंसियां ने निगरानी बढ़ा दी है. बाता दें भारत और बांग्लादेश के सीमा इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है. वहीं, बीते 6 अगस्त को लाठी-डंडों से लैस भीड़ ने शेरपुर जिला जेल पर धावा बोलकर 500 से अधिक कैदियों को छुड़ा लिया.
वहीं, 6 अगस्ता के ही दिन दोबारा गाजीपुर में स्थित काशिमपुर उच्च सुरक्षा वाली जेल से करीब 209 कैदी फरार हो गए. इस दौरान जेल प्रहरियों ने कैदियों को रोकने के लिए गोलीबारी की, जिसमें तीन आतंकवादी सहित छह लोग मारे गए. फरार होने वालों में से एक इकरामुल हक उर्फ अबू तल्हा भी है. हक को 2023 में बांग्लादेश की आतंकवाद निरोधक और अंतरराष्ट्रीय अपराध इकाई ने गिरफ्तार किया था.
दरअसल, इकरामुल हक की गिरफ्तारी भारतीय खुफिया एजेंसियों द्वारा साझा की गई जानकारी के आधार पर हुई थी. इसके बाद ढाका में बंगाल पुलिस ने उससे पूछताछ भी की थी. वहीं, अधिकारियों का मानना है कि भागने वालों में नियामतुल्लाह नाम का एक और आतंकी शामिल है. इसका नाम कोलकाता के हरिदेवपुर में पकड़े गए एक मॉड्यूल ने अपने नेता के रूप में लिया था.
बताया जा रहा है कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या जमातुल मुस्लिमीन का संचालन कमांडर अब्दुल अलीम और जकारिया मंडल भी भाग गए हैं. दोनों उसी जेल में बंद थे. ये चारों आतंकी जमात-उल-मुजाहिदीन और अंसारुल्लाह बांग्ला से जुड़े हैं. माना जा रहा है कि इनके भाग जाने के बाद कानून एजेंसियों ने पश्चिम बंगाल के संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है.
बीएसएफ के अनुसार मालदा के पास भारत-बांग्लादेश की सीमा के पार लगभग आठ जेएमबी के आतंकी छिपे हुए हैं. गांव वालों ने आशंका जताई है कि ये नदी पार करके भारत में घुसपैठ कर सकते हैं. इसलिए वे रात भर जाग करके पहरेदारी कर रहे हैं.
No comments