Recent Posts

Breaking News

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने किया फाइनल के लिए क्वालिफाई, तोड़ा टोक्यो का अपना ही रिकॉर्ड

 

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। नीरज ने यह कमाल अपने पहले ही प्रयास में कर दिखाया है। नीरज ने अपना पहला थ्रो 89.34 मीटर की दूरी पर फेंका जो अब तक पेरिस ओलंपिक में सबसे अधिक है। नीरज का यह इस सीजन का वेस्ट थ्रो फेंका है। इससे पहले नीरज ने साल 2024 में 88.36 मीटर दूर भाला फेंका था। वहीं, टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने 87.58 मीटर दूर थ्रो किया था जिसकी बदौलत उन्हें गोल्ड मेडल मिला था। लेकिन नीरज ने अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी जेवलिन थ्रो के फाइनल में एंट्री कर ली है। अरशद ने भी अपने पहले ही प्रयास में क्वालिफाई किया है। अरशद ने 86.59 मीटर की दूरी पर भाला फेंका है। वहीं, भारत के दूसरे एथलीट किशोर जेना क्वालिफाइ करने में नाकाम रहे। जेना ने 80.73 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक क्वालिफिकेशन स्पर्धा के ग्रुप ए में आठवें स्थान पर रहे। पेरिस ओलंपिक में फाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय भाला फेंक एथलीटों को ओवरऑल क्वालिफिकेशन स्टैंडिंग (ग्रुप ए और ग्रुप बी सहित) में कम से कम 12 सर्वश्रेष्ठ एथलीटों के बीच रैंक करना होगा।


No comments