Home
/
Mandi
/
घर में अकेली भाभी को देख देवर की बिगड़ी नीयत, मौका पाकर करने लगा गंदा काम, विरोध किया तो…
घर में अकेली भाभी को देख देवर की बिगड़ी नीयत, मौका पाकर करने लगा गंदा काम, विरोध किया तो…
Crime News. रामपुर के पटवाई थाना क्षेत्र में एक युवक की अपनी भाभी पर नीयत खराब हो गई. घर में भाभी को अकेली पाकर देवर ने पकड़ लिया. इसका विरोध करने पर बेरहमी से मारपीट की. महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.
पटवाई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक का कहना है कि उसकी बहन की शादी कुछ साल पहले सूपा निवासी एक युवक से हुई थी. महिला के पति की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है और अब महिला अकेली है. महिला के देवर पर आरोप है कि उसने 9 अगस्त को दोपहर के समय बुरी नियत से महिला को पकड़ लिया. महिला के शोर मचाने पर आरोपी ने उसे लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया.
महिला को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की रिपोर्ट पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चंद्रपाल के खिलाफ तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

घर में अकेली भाभी को देख देवर की बिगड़ी नीयत, मौका पाकर करने लगा गंदा काम, विरोध किया तो…
Reviewed by Himachal Fast News
on
August 15, 2024
Rating: 5
No comments