लड़की के घरवालों ने पकड़ा, पीटते हुए पूरे गांव में घुमाया, पुलिस ने दोनों की करवा दी शादी
बरेली. सिरौली थाने के गांव नुसरतगंज में रात में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. लड़की के घरवालों ने युवक को रंगेहाथों पकड़ लिया. इसके बाद पीटते हुए पूरे गांव में घुमाया. पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया. इसके बाद देर शाम मंदिर में प्रेमी युगल की शादी करा दी.
जानकारी के अनुसार गांव बारीखेड़ा के एक युवक का नुसरतगंज की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जाता है कि शनिवार की रात में युवक किसी समय अपनी प्रेमिका के घर मिलने पहुंच गया. रविवार की सुबह प्रेमिका के परिजनों ने युवक को संदिग्ध हालत में दबोच लिया और जमकर पिटाई की. युवक को पीटते हुए गांव में घुमाया. युवती का पिता बाहर मजदूरी करता है, वह चार बहनें मां के साथ गांव में रहती है. युवक का उसके घर आना-जाना भी बताया गया. सूचना पर पहुंची बड़ागांव चौकी पुलिस को परिजनों ने प्रेमी और प्रेमिका को उनके हवाले कर दिया.
चौकी में दोनों पक्षों में कई घंटे तक पंचायत होती रही और बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों में फैसला हो गया. प्रेमी युगल के बालिग होने से उनकी सहमति से दोनों की एक मंदिर में शादी करा दी गई. देर शाम प्रेमिका दुल्हन बनकर प्रेमी के घर चली गई. दोनों एक ही जाति के हैं.
No comments