Recent Posts

Breaking News

चंबा --रावी में मिंजर विसर्जन के साथ अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला संपन्न

 

नहीं पहुंच पाए मुख्यमंत्री, सदर विधायक नीरज नैयर ने की मेले की शोभायात्रा की अगवाई

आठ दिवसीय ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला रविवार को रावी नदी में मिंजर विसर्जन की रस्म अदायगी के साथ ही संपन्न हो गया। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु का चौपर रविवार को खराब मौसम के चलते शिमला से चंबा के लिए उड़ान नहीं भर पाया, इसलिए रावी नदी में मिंजर विसर्जन की रस्म सदर विधायक नीरज नैयर ने अदा की। इससे पहले मिंजर मेला के समापन मौके अखंड चंडी पैलेस से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जोकि शहर के मुख्य बाजार से होती हुई मंजरी गार्डन पहुंची। मिंजर मेला की शोभायात्रा की अगवाई सदर विधायक नीरज नैयर ने की। अखंड चंडी पैलेस से निकली शोभा यात्रा का नेतृत्व शहर के प्रमुख देवता भगवान रघुवीर ने किया। शोभायात्रा में भगवान रघुवीर के अलावा स्थानीय देवी- देवताओं ने भी हिस्सा लिया। इसके अलावा पुलिस व होमगार्ड जवानों की टुकडिय़ां भी शोभायात्रा में शामिल रहीं। शोभायात्रा के मंजरी गार्डन पहुंचे पर लोकगायकों ने पारंपरिक कुंजड़ी मल्हार गायन किया। इसके बाद पान वितरण की रस्म अदायगी के बाद मंत्रोच्चारण के बीच सदर विधायक ने रावी नदी में नारियल व मिंजर प्रवाहित कर सुख- समृद्धि की कामना की।

इससे पहले सदर विधायक ने ऐतिहासिक चौगान में छिंज (कुश्ती) मुकाबले के समापन समारोह की अध्यक्षता भी की तथा विजेता व उपविजेता पहलवानों को पुरस्कार वितरित किए। रात्रि पहर सदर विधायक ने अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में भी बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मिंजर मेला समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने मुख्यमंत्री को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। नीरज नैय्यर ने मिंजर मेले की स्मारिका का विमोचन भी किया। इस मौके पर चुराह के पूर्व विधायक सुरिंद्र भारद्वाज, प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अमित भरमौरी, चुराह के युवा कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना, हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन दिलदार अली बट्ट, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कमल ठाकुर, उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल, एसपी अभिषेक यादव, एडीएम अमित मैहरा, एसी टू डीसी पीपी सिंह, एसडीएम अरुण शर्मा व डीएसपी जितेंद्र चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। (एचडीएम)

No comments