कांगड़ा--- देहरा के युवक की कनाडा में मौत, स्टडी वीजा पर गया था ऋषभ पठानिया
बंगोली गांव में शोक की लहर, स्टडी वीजा पर गया था ऋषभ पठानिया
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र के बंगोली गांव के युवक की कनाडा में मौत हो गई। ऋषभ पठानिया पुत्र अजय पठानिया कनाडा में स्टडी करने गया था। वह पिछले करीब तीन-चार साल से कनाडा में रह रहा था। हाल ही में ऋषभ थोड़े दिन पहले घर आया था और 31 जुलाई को उसकी वापसी थी। गुरुवार को ऋषभ पठानिया की मैसेज के जरिए घर पर बात हुई, लेकिन शुक्रवार को न तो फोन आया न ही मैसेज। पिता ने उसे फोन भी करना चाहा तो कोई रिस्पांस नहीं मिला। शनिवार को उन्होंने कनाडा में ऋषभ के दोस्त से संपर्क किया।
इसके बाद किसी हादसे की आशंका के चलते पुलिस में शिकायत भी की गई। साथ ही दोस्त पुलिस टीम के साथ ऋषभ पठानिया के रूम में पहुंचा तो देखा कि वह अंदर मृत पड़ा था। ऋषभ की मौत पर परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। कनाडा पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। मृतक ऋषभ पठानिया के पिता अजय पठानिया पोस्ट ऑफिस में कार्यरत हैं और मां गृहिणी हैं। अजय पठानिया का एक छोटा भाई भी है। ऋषभ के पिता अजय पठानिया ने केंद्र और हिमाचल सरकार से शव को घर लाने में फरियाद लगाई है।
No comments