Recent Posts

Breaking News

त्वचा पर बर्फ लगाने से होते हैं अद्भुत फायदे

अगर आप त्वचा की प्रॉब्लम यानी स्किन डिजीज से परेशान हैं या आपकी त्वचा रूखी और बेजान हैं तो घबराएं नहीं क्योंकि आज हम आपको बता त्वचा पर बर्फ लगाने के कुछ ऐसे उपाय जिसकी मदद से आप अपनी स्किन को फिर से चमकदार और मुलायम बना सकते हैं, तो आइए जानते हैं।

त्वचा पर बर्फ लगाने से होते हैं अद्भुत फायदे

 

1. चेहरे के कील-मुहांसो को दूर करने के लिए एलोवेरा के ताजा रस को आइस क्यूब की ट्रे में जमाए और जमने के बाद चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे कील-मुहांसे शीघ्र ही दूर होंगे और त्वचा निशान भी नहीं पड़ता। बर्फ के रूप में जमा एलोवेरा का रस त्वचा को ठंडक पहुंचाता हैं।

2. आंखों के नीचे बने काले घेरों यानी डार्क सर्कल को दूर करने के लिए एलोवेरा का रस और नीम्बू का रस मिलाकर बर्फ के रूप में जमाएं। इससे डार्क सर्कल पर हल्के हाथों से मसाज करने पर डार्क सर्कल्स शीघ्र ही दूर होते हैं और आंखों को शीतलता मिलती हैं।

3. कई बार लोगो को सुबह उठते ही चेहरे पर सूजन महसूस होती हैं इससे बचने के लिए एक कटोरी पानी में एक चुटकी नमक मिलाकर बर्फ जमाएं और चेहरे की मसाज करें। इससे सूजन शीघ्र ही उतर जाती हैं।

4. चोट लगने पर सूजन हो जाए तो उस स्थान पर एक सूती कपड़े में बर्फ लपेट कर सिकाई करें। इससे दर्द और सूजन शीघ्र ही कम होंगे।
5. सिर दर्द होने पर तुलसी की पत्तियों का रस निकालकर पानी में मिलाएं और आइस क्यूब ट्रे में जमने के लिए रख दें। बर्फ जमने के बाद इससे सिर पर रख कर मसाज करें। इससे सिर दर्द शीघ्र ही दूर होगा।

6. तेज धूप के कारण चेहरे और हाथ-पैरों की त्वचा काली पड़ने लगे जाती हैं। इससे बचने के लिए एक चम्मच नींबू का रस थोड़े से पानी में मिलाकर बर्फ जमाएं और चेहरे व हाथ-पैरों पर हल्की मसाज करें। इससे त्वचा का रूखापन दूर होगा, त्वचा चमकदार और गोरी बनेगी।

 

No comments