Recent Posts

Breaking News

कानखजूरे की चूहे के साथ ऐसी ज़बरदस्त लड़ाई इससे पहले कभी नहीं देखी होगी आपने

कानखजूरे की चूहे के साथ ऐसी ज़बरदस्त लड़ाई इससे पहले कभी नहीं देखी होगी आपने

हम बचपन से सुनते आते हैं कि एक कानखजूरा देखने में ही काफी छोटा दिखता है, लेकिन यह एक खतरनाक जीव है। शरीर की बनावट से तो एक कानखजूरा बेशक काफी दुबला-पतला सा होता है, लेकिन यदि यह अपने शिकार पर टूट पड़ता है तो उसे अपना शिकार बना कर दी दम लेता है। बचपन से हम एक ऐसी बात सुनते आते हैं कि कानखजूरा यदि हमारे कान में घुस जाए तो यह हमारी जान भी ले सकता है। इसी कड़ी में एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जो एक कानखजूरा की ताकत का दिखा रहा है। हाल ही में कानखजूरा को लेकर चीन में एक एक्सपेरिमेंट किया गया। जूलॉजी इंस्टीट्यूट ने अपने इस स्टडी में पाया कि कानखजूरा एक बेहद ही खतरनाक जीव है। वीडियो में आप देखेंगे कि मामूली सा दिखने वाला यह कानखजूरा खुद से 15 गुणा बड़े शारीरिक बनावट वाले एक सफेद चूहे के शरीर में घुस जाता है। जिससे चूहे की मौत हो जाती है। बता दें कि एक कानखजूरा के पैर ज़हरीले होते हैं। इस वीडियो में कानखजूरा अपने खतरनाक पैरों के ज़रिए चूहे के शरीर में घुस जाता है और उसे मार देता है। एक्सपेरिमेंट में पाया गया कि कानखजूरा के हमले के बाद चूहा केवल आधे मिनट के अंदर सांसें तोड़ देता है। लेकिन यहां एक चौंकाने वाली बात सामने आई, स्टडी में पता चला कि कानखजूरे ने चूहे के शरीर में घुसकर उसके दिल को दिमाग से जोड़ने वाली नसों को नष्ट कर दिया था। जिसकी वजह से चूहे के शरीर में खून का प्रवाह रुक गया था। जिसकी वजह से चूहे ने दम तोड़ दिया। खबरों की मानें तो चीन के एक जूलॉजी इंस्टीट्यूट में कानखजूरा की ताकत और इसके ज़हर पर शोध किया जा रहा था। जिसके नतीजे वाकई में हैरान कर देने वाले थे। स्टडी में पता चला कि कानखजूरे के शरीर में एसएसएम स्पूकी टॉक्सीन नाम का ज़हर मिला था। जो काफी खतरनाक होता है।

No comments