सरकारी नौकरी इन्हें मिलेगी राज्य में
नए कानून बना रही हिमंत सरकार, लव जेहाद में होगी उम्रकैद
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि असम में पैदा हुए लोगों को ही राज्य की सरकारी नौकरी मिलेगी। सरकार इसके लिए जल्द ही नई डोमिसाइल पॉलिसी लाएगी। सरमा भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने लव जेहाद के मामलों में उम्रकैद का प्रावधान किए जाने की बात भी कही। सरमा ने बैठक में कहा कि एक नई डोमिसाइल पॉलिसी के तहत केवल असम में जन्मे लोग ही राज्य सरकार की नौकरियों के लिए पात्र होंगे। हमने चुनाव के दौरान लव जेहाद के बारे में भी बात की थी। जल्द ही हम एक कानून लाएंगे, जिसमें ऐसे मामलों में आजीवन कारावास की सजा होगी।
सरमा ने बताया कि चुनाव में किए वादे के अनुसार दी गई एक लाख सरकारी नौकरियों में असम के लोगों को प्राथमिकता दी गई है। पूरी सूची पब्लिश होने पर यह स्पष्ट हो जाएगा। सीएम ने कहा कि असम सरकार ने हिंदुओं और मुसलमानों के बीच जमीन की बिक्री के संबंध में भी निर्णय लिया है। हालांकि सरकार इसे रोक नहीं सकती है, लेकिन खरीद-बिक्री से पहले मुख्यमंत्री की सहमति लेना जरूरी कर दिया गया है।
No comments