Recent Posts

Breaking News

बच्चों से अपने प्राइवेट पार्ट पर मालिश करवाता था मदरसा टीचर चाँद मोहम्मद, दीनी तालीम के बहाने कमरे में बुलाता था: ग्रामीणों का प्रदर्शन, कहा – संचालक ने करवा दिया फरार

 

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक मदरसे के अंदर नाबालिग छात्र से कुकर्म किए जाने का मामला सामने आया है। कुकर्म का आरोप यहाँ पढ़ाने वाले मौलाना पर लगा है जिसका नाम चाँद मोहम्मद बताया जा रहा है। चाँद मोहम्मद पर यह भी आरोप है कि वो बच्चों से अपने प्राइवेट पार्ट में तेल की मालिश करवाता था। पीड़ित छात्र अनाथ बताया जा रहा है। घटना के बाद मौलाना फरार है जिसे मदरसे से निकाल दिया गया है। पुलिस इस घटना को बच्चों का आपसी झगड़ा बता रही है।

यह घटना शामली जिले के थाना क्षेत्र गढ़ी पुख्ता की है। यहाँ के मुमताजनगर में आने वाले गाँव गुराना में ‘जामिया अरबिया तालीमुल कुरआन’ नाम का मदरसा है। इस मदरसे में बाहरी और गाँव के तमाम छात्र दीनी और मज़हबी तालीम लेते हैं। मदरसे का संचालक इस्रायल है। इसी में एक अनाथ छात्र भी पढ़ता है जिसके माता-पिता अब दुनिया में नहीं हैं। वो अपने ननिहाल में पाला जा रहा है। आरोप है कि मदरसे में पढ़ाने के लिए नियुक्त मौलाना चाँद मोहम्मद ने अनाथ छात्र के साथ कई बार अप्राकृतिक सेक्स किया।

ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि मौलाना की हवस के शिकार कुछ अन्य छात्र भी बने हैं। बताया गया कि पढ़ाई खत्म होने के बाद वह छात्रों को अपने कमरे में बुलाता था। यहाँ वो बच्चों से अपने प्राइवेट पार्ट की मालिश करवाया करता था। इसके बाद वो छात्रों से कुकर्म किया करता था। कुकर्म के बाद चाँद मोहम्मद बच्चों को जान से मारने की धमकी दे कर मुँह बंद रखने को कहता था। कुछ छात्रों की आपसी बातचीत से यह खबर पूरे गाँव में फ़ैल गई। ग्रामीणों ने घटना पर गुस्सा जताना शुरू कर दिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि मामला बढ़ता देख कर मदरसा संचालक इस्रायल ने मौलाना चाँद मोहम्मद को चुपके से फरार करवाए दिया। कुछ ग्रामीण मीडिया के सामने भी आए और उन्होंने फरार मौलाना के साथ मदरसा संचालक पर भी कानूनी कार्रवाई की माँग की है। वहीं इस मामले में गढ़ी पुख्ता के थाना प्रभारी प्रवेश कुमार ने मीडिया से बताया कि पुलिस को मौखिक शिकायत मिली थी। इस शिकायत पर जाँच की गई तो मामला बच्चों में आपसी झगड़े का निकल कर सामने आया है।

हालांकि इस मामले में ग्रामीणों की राय पुलिस से जुदा है। ग्रामीणों का आरोप है कि मदरसा संचालक केस को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। मदरसे के मैनेजमेंट के अन्य सदस्यों ने भी घटना को सही बताते हुए फरार मौलाना पर कार्रवाई की माँग उठाई है। उन्होंने यह भी कहा कि चाँद मोहम्मद की नियुक्ति या निकाले जाने से पहले मदरसा संचालक ने मैनेजमेंट के किसी अन्य सदस्य से राय मशविरा भी नहीं किया।

No comments