भाजपा कार्यकर्ता था मृतक...इमाम ने नहीं पढ़ाई जनाने की नमाज, पूरे परिवार का मुसलमानों ने किया बहिष्कार
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक मुस्लिम परिवार में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है और मुस्लिम समाज के लोग और मस्जिद के इमाम उसके जनाने में इसलिए शामिल नहीं होते हैं कि उनका पूरा परिवार भाजपा को वोट देता है। यह आरोप मृतक के परिजनों ने मुस्लिम...
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक मुस्लिम परिवार में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है और मुस्लिम समाज के लोग और मस्जिद के इमाम उसके जनाने में इसलिए शामिल नहीं होते हैं कि उनका पूरा परिवार भाजपा को वोट देता है। यह आरोप मृतक के परिजनों ने मुस्लिम समाज के लोगों पर लगाया है। यहा मामला जिले के कुंदरकी की है। ये पूरा मामला उस समय सामने आया जब मृतक के बेटे दिलनवाज खान ने एक शिकायती पत्र डीएम ऑफिस पहुँच कर उन्हें सौपा है।
आपको बता दें कि एक मुस्लिम परिवार का मुसलमानों द्वारा ही सामाजिक बहिष्कार करने के बाद जनाजे की नमाज न पढ़ाने का अपने आप में शायद ये पहला मामला सामने आया है। इस मामले की ग्राउंड रिपोर्ट के लिए जब पंजाब केसरी की टीम कुंदरकी के कायस्थान मोहल्ले में दिलनवाज खान के पास पहुँची तो उसने पूरी हकीकत हमारे कैमरे के सामने बया कर दी और अपने पिता को याद करते हुए फफक-फफक कर रोना शुरू कर दिया।
मृतक भाजपा नेता का फोटो
जनाजे की नामज पढ़ाने से मना कर दिया
मृतक के बेटे दिलनवाज का कहना है, कि चुकी उसके पिता भाजपा के सच्चे सिपाही थे और अक्सर कार्यक्रमो में हिस्सा लेते रहते थे। जिससे यहां पर सपा से जुड़े स्थानीय नेता परेशान थे और उनकी मौत के वक्त उन्होंने मिलकर सामाजिक बहिष्कार करते हुए जनाजे की नमाज तक पढ़ने के लिए मना कर दिया।
मस्जिद आला हजरत के इमाम राशिद
कुंदरकी की बड़ी मस्जिद आला हजरत के इमाम राशिद ने बताया स्वीकार भी किया है कि उन्होंने जनाजे की नमाज इस लिए नही पढ़ाई क्योंकि अलीदाद खान हमेशा इस्लाम के खिलाफ काम करते रहते थे। उन्होंने यह भी कहा है कि मैं केवल एक मस्जिद का इमाम हूं किसी का जनाजा कौन पढ़ाएगा वह निर्णय मृतक के परिजन करते हैं। मेरा न जाना मेरा व्यक्तिगत मामला है।
मृतक की बेटी
वहीं मृतक की बेटियों ने भी समाज के ठेकेदारों पर जमकर भड़ास निकाली है उनका कहना है कि अब वो लोग हमारे इकलौते भाई को नुकसान पहचाना चाहते हैं, इसलिए वो योगी सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
No comments