‘भं$यों, यहाँ रहना है तो मुस्लिमों की गुलामी करनी होगी’: घर में घुस दलित महिला को गाली, बताया – नगपालिका चेयरमैन आबिद अली ने दी बांग्लादेश बना देने की धमकी
उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित आँवला में नगरपालिका अध्यक्ष सैय्यद आबिद अली पर एक सफाईकर्मी की पत्नी को धमकी देने का आरोप लगा है। साथ ही उसने भारत को बांग्लादेश बनाने की भी धमकी दी। सफाई कर्मचारी की पत्नी ने अपनी पीड़ा बताते हुए ये भी कहा कि उन्हें जातिसूचक गाली दी गई है। सोनी नामक महिला ने कहा कि हमारे घर के सामने मुस्लिमों के फल के ठेले लगते हैं, जिन्हें हटाने के लिए दलित समूह चेयरमैन के पास शिकायत लेकर गया था।
पीड़ित महिला के अनुसार, चेयरमैन सैय्यद आबिद अली ने कहा, “भं$यो, दब कर रहना है तो यहाँ रहो वरना यहाँ भी बांग्लादेश बना देंगे। तुमलोग नीच जाति के हो।” पीड़ित महिला ने आगे बताया कि उनके पति को भी सेवा से बरख़ास्त करने की धमकी दी गई। चेयरमैन ने ये भी कहा कि घर में घुस कर मारेंगे। महिला ने बताया कि मुस्लिम लोग उनसे पाँव छुवाते हैं, उनके घरों के सामने ठेले लगाते हैं। दलितों का कहना है कि अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो उन्हें मजबूरन पलायन करना पड़ेगा।
पीड़ित महिला सोनी ने कहा कि हम सब बहुत परेशान हैं। इस मामले में किला बजरिया अड्डा के रहने वाले सफाई कर्मचारी मायाराम की पत्नी सोनी ने मंगलवार (13 अगस्त, 2024) को आँवला थाना के प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि मुस्लिम लोग फल का ठेला लगा कर घर का रास्ता बंद कर देते हैं। उन्होंने लिखा कि वाहिद अली का बेटा सैय्यद आबिद अली अपने लोगों को लेकर आया और कहने लगा कि तुमलोग मुस्लिमों की गुलामी करो वरना तुम्हारे घरों को नेस्तनाबूत कर देंगे।
शिकायत में ये भी बताया गया है कि मुस्लिमों को इनके घरों में घुसा कर दंगे कराने की धमकी दी गई, इस दौरान गाँव के ही रजनीश तिवारी और अमन तिवारी ने आकर बीच-बचाव किया। इन दोनों ने मैं को समझाया, लेकिन इनके सामने भी ये गाली बकते रहे और घर तुड़वाने की धमकी देते रहे। कानूनी कार्यवाही की माँग करते हुए बताया गया है कि परिवार भयभीत है। इस दौरान 2012 की किसी घटना की भी आरोपित याद दिला रहे थे और उसे दोहराने की धमकी दे रहे थे।
आबिद अली के बारे में बता दें कि वो समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का हिस्सा रह चुका है। मार्च 2024 में सपा छोड़ कर बसपा में शामिल होते हुए उसने कहा था कि सपा ने केवल मुस्लिमों को वोट बैंक समझ कर ठगा है। उन्होंने सपा में गुटबाजी हावी होने की बात भी कही थी। बसपा ने उसे आँवला लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी भी बनाया था लेकिन उसकी जमानत जब्त हो गई थी और उसे 9% वोट भी नहीं मिल पाए थे।
No comments