ओलंपिक से विनेश फोगाट के बाहर होने पर CM योगी बोले, 'आप भारत के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं...'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में अपनी प्रतिक्रिया दी.
पीएम मोदी ने कही ये बात
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, "विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज का झटका दुख देता है. काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूँ. साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं. चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं.
बता दें कि भारतीय पहलवान विनेश फोगट के ज्यादा वजन होने की वजह से महिला कुश्ती में 50 किग्रा से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. महिला कुश्ती के 50 किग्रा. वर्ग के फाइनल में पहुंचने वालीं भारतीय पहलवान का ओलंपिक मेडल छिन गया है. इसकी वजह उनका वजन है, जो कि तय सीमा से अधिक पाया गया है. विनेश फोगाट का वजन तय सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया है. नियमों के अनुसार किसी भी रेसलर को किसी भी वर्ग में केवल 100 ग्राम ज्यादा वजन की छूट दी जाती है, मगर विनेश का वजन इससे ज्यादा था.
No comments