Recent Posts

Breaking News

ओलंपिक से विनेश फोगाट के बाहर होने पर CM योगी बोले, 'आप भारत के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं...'

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में अपनी प्रतिक्रिया दी.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में अपनी प्रतिक्रिया दी.सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, विनेश फोगाट जी, आप सभी भारत वासियों के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं. निराश मत होइए... पेरिस ओलंपिक-2024 में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने वैश्विक पटल पर मां भारती को स्वर्णिम आभा से दीप्त किया है. आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप शीघ्र ही पहले से अधिक मजबूत होकर मैदान में वापसी करेंगी. पूरा देश आपके साथ खड़ा है.' सीएम योगी ने इसी के साथ विनेश फोगाट का हौसला भी बढ़ाया. 

बता दें कि भारतीय पहलवान विनेश फोगट के ज्यादा वजन होने की वजह से महिला कुश्ती में 50 किग्रा से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. महिला कुश्ती के 50 किग्रा. वर्ग के फाइनल में पहुंचने वालीं भारतीय पहलवान का ओलंपिक मेडल छिन गया है. इसकी वजह उनका वजन है, जो कि तय सीमा से अधिक पाया गया है. विनेश फोगाट का वजन तय सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया है. नियमों के अनुसार किसी भी रेसलर को किसी भी वर्ग में केवल 100 ग्राम ज्यादा वजन की छूट दी जाती है, मगर विनेश का वजन इससे ज्यादा था. 

No comments