Recent Posts

Breaking News

ED Raid : फर्जी आयुष्मान कार्ड से 25 करोड़ का फ्रॉड

 


ईडी रेड में खुलासा, अस्पतालों ने 373 आयुष्मान कार्ड में अनियमितता से किया 40 लाख का क्लेम

फर्जी आयुष्मान कार्ड से करोड़ों के फ्रॉड मामले में ईडी को छापेमारी के दौरान 88 लाख नकद, चार बैंक लॉकर, 140 बैंक खाते मिले हैं। छापेमारी में हिमकेयर और अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। फर्जी आयुष्मान कार्ड से 25 करोड़ के फ्रॉड का दावा किया जा रहा है। ईडी ने बीते बुधवार को दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में के 20 स्थानों पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत छापेमारी की थी। ईडी ने ऊना के एक निजी अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल हिमाचल हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, सिटी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, श्री बालाजी अस्पताल, श्री हरिहर अस्पताल, सूद नर्सिंग होम, नीलकंठ अस्पताल और उनके प्रमुख प्रबंधन व्यक्तियों के घर पर रेड की थी। ईडी ने विजिलेंस ऊना द्वारा आईपीसी 1860 की विभिन्न धाराओं के तहत किरण सोनी, ऊना के एक निजी अस्पताल और अन्य के खिलाफ फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने का मामला दर्ज किया है। ईडी की जांच में पता चला है कि ऊना के निजी अस्पताल के अलावा श्रीबालाजी अस्पताल, सूद नर्सिंग होम, फोर्टिस अस्पताल और श्री हरिहर अस्पताल में भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाता था।

यहां से सारे जरूरी दस्तावेजों को जांच के लिए जब्त किया गया है। उत्तर भारत में पड़े कुल 20 छापों की जांच के दौरान 373 फर्जी आयुष्मान कार्डों की पहचान की गई है, जिनमें उक्त आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को दिए गए उपचार के नाम पर सरकार से प्रतिपूर्ति के लिए लगभग 40.68 लाख रुपए का दावा किया गया था। ऐसे फर्जी लाभार्थियों की सूची में रजनीश कुमार और पूजा धीमान के नाम शामिल हैं, जिन्होंने सत्यापन करने पर ऐसे किसी भी आयुष्मान कार्ड के होने या उसकी कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया। इसके अलावा उन्होंने इनमें से किसी भी अस्पताल में ऐसा कोई इलाज नहीं कराया। इसके अलावा अस्पतालों ने ऐसे उपचार/सर्जरी/भर्ती के लिए दावे किए हैं, जो वास्तव में रोगी को कभी दिए ही नहीं गए हैं। रक्षा देवी को अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया गया, हालांकि अस्पताल ने बेईमानी और अवैध रूप से रक्षा देवी के पैकेज को रोक दिया। ईडी जांच में यह भी पता चला कि इन अस्पतालों को अवैध प्रथाओं और प्रक्रियाओं/दिशानिर्देशों का पालन न करने के कारण आयुष्मान भारत योजना से हटा दिया गया था। हिमाचल प्रदेश में अब तक आयुष्मान भारत योजना के कथित उल्लंघन के लिए 8937 आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड रद्द किए जा चुके हैं।

आरएस बाली बोले, जांच में किया पूरा सहयोग

धर्मशाला। कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल पर ईडी की रेड पर विधायक आरएस बाली ने शुक्रवार को कहा कि आयुष्मान कार्ड में गडबड़ को लेकर पूरे देश में जांच चल रही है, इसलिए फोर्टिस अस्पताल और मजदूर कुटिया में भी ईडी ने जांच की। इसे सियासी रंग देना गलत है। आयुष्मान कार्ड में आम आदमी की सुविधा के लिए बनाया गया है और इसका कहीं पर दुरुपयोग पाया जाता है, तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। आरएस बाली ने कहा कि यह रेड उन सभी अस्पतालों में की जा रही है, जहां पर आयुष्मान कार्ड मान्य हैं। जो ईडी की टीम को चाहिए थे, वे सभी दस्तावेज उन्हें सौंप दिए गए हैं। जांच एजेंसी के अधिकारियों को पूरा सहयोग किया है।

No comments