Recent Posts

Breaking News

HP Airport News : कोई आपत्ति है, तो एक महीने में बताएं

 

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार की फाइनल नोटिफिकेशन के बाद होगी ऑब्जेक्शन पर सुनवाई


कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजना की औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। राज्य सरकार की ओर से फाइनल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद हवाई अड्डे के विस्तार का काम जल्द शुरू हो जाएगा। अब इस अधिसूचना के जारी हो जाने के बाद प्रभावित लोगों को अब एक माह का समय किसी भी तरह की शंका या अपनी आपत्तियां दर्ज करवाने का दिया जाएगा। उसके बाद ऑब्जेक्शन पर हियरिंग होगी। ऐसे में अब राज्य सरकार की हरी झंडी के बाद लैंड कलेक्टर का काम बढ़ जाएगा। यानी 30 दिनों तक लोग अपनी शंकाओं को दूर करने के लिए आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। इस सारी प्रक्रिया के बाद भूमि संबंधि तमाम अवार्ड बनाने का काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद पर्यटन विभाग से अवार्ड मनी की डिमांड की जाएगी और प्रभावित क्षेत्र के लोगों को मुआवजा राशि मिलनी शुरू हो जाएगी। हालांकि इस सारी प्रक्रिया में भी कुछ माह का समय लगेगा।

आसपास ही बसाए जाएंगे प्रभावित

विस्थापितों को बसाने के लिए उनके नजदीकी क्षेत्र में भी भूमि चयन किया गया है। कांगड़ा व शाहपुर तहसील के प्रभावित उनके क्षेत्र केे दायरे में ही बसाए जाएंगे। इनमें कांगड़ा क्षेत्र के तहत टांडा खोली, उपरेहड़, घुंडी, हार, चौंधा और शाहपुर के तहत बैंटलू, कियोड़ी, रनेड़ व हार मुहाल शामिल हैं। प्रभावित भूमि के लिए बनाई गई कार्ययोजना का निरीक्षण लैंड कलेक्टर या उपायुक्त कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में कर सकते हैं।

942 परिवार प्रभावित

एयरपोर्ट विस्तार के लिए गगल व आसपास के 14 गावों की 122 हेक्ेटयर जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसमें करीब 942 परिवार प्रभावित होंगे। इनमें 10 गांव कांगड़ा और चार गांव शाहपुर तहसील के हैं। प्रभावित को बसाने के लिए प्रशासन ने करीब 15 हेक्टेयर भूमि चयनित कर हिमुडा को प्लॉट बनाने के लिए दी है। जहां पर संबंधित लोग अपना घर बनाना चाहें, तो उन्हें आठ-आठ मरले का प्लॉट दिया जाएगा। संबंधित क्षेत्र में कुल 27,928 पेड़ आ रहे हैं, जिनमें से 9678 फलदार पौधे हैं। प्रभावितों को एक साथ उठाने के बजाय फेजवाइज प्रक्रिया शुरू करने से विस्थापितों को नए स्थान पर सेटल होने के लिए भी समय मिल जाएगा।

शिमला से गगल का विमान किराया सिर्फ 1714 रुपए

गगल — शमला से गगल हवाई अड्डे पर आने वाली एलायंस एयर ने यात्रियों को बड़ा तोहफा देते हुए किराया कम कर दिया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा गगल के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि शिमला से गगल हवाई अड्डे आने के लिए 1714 रुपए प्रति यात्री किराया हो गया है और गगल हवाई अड्डे से शिमला जाने का किराया 2234 रुपए हो गया है। निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि एलायंस एयर की यह विमान सेवा सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शिमला से गगल हवाई अड्डे पर आएगी। निदेशक ने बताया कि शिमला जाने और शिमला से आने वाले यात्रियों के लिए एलायंस एयर द्वारा यह सौगात दी जा रही है। निदेशक ने बताया कि यह विमान शिमला से सुबह 8:05 मिनट पर उड़ेगा और 9:05 पर गगल हवाई अड्डे पर पहुंचेगा और गगल हवाई अड्डे से 9:30 पर शिमला के लिए उड़ान भरेगा और 10:35 पर शिमला हवाई अड्डे पर लैंड करेगा।

No comments