Recent Posts

Breaking News

HP Monsoon : 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट

 

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, शिमला-मंडी-कुल्लू जिला में चेतावनी

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शिमला, मंडी और कुल्लू समेत अन्य जिलों में बारिश होने की आशंका बनी रहेगी। बीते 24 घंटे के दौरान खदराला में 26.6, घमरूर 24.0, कसौली 12.0, भराड़ी 11.2, शिमला 10.2, नाहन 9.2, नारकंडा 6.5, बंगाणा 5.8, मंडी 4.0, धर्मपुर 2.2 और पच्छाद में 2.0 में बारिश दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे कम तापमान कुकुम्सेरी में दर्ज किया गया है। यहां 9.8 डिग्री सेल्सियस जबकि धौलाकुआं में 34.9 डिग्री दर्ज किया है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए सभी जिला प्रशासन को अलर्ट पर रहने और तीनों विभाग पीडब्ल्यूडी, बिजली बोर्ड और जल शक्ति विभाग को मशीनरी तैयार रखने के निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान मिट्टी धंसने और भूस्खलन की संभावनाएं हैं।

अधिकतम तापमान

शिमला 24.0, सुंदरनगर 32.9, भुंतर 34.6, धर्मशाला 29.4, ऊना 34.0, नाहन 28.7, सोलन 30.0, मनाली 27.7, कांगड़ा 32.0, मंडी 31.5, बिलासपुर 34.3, हमीरपुर 31.9 और चंबा 32.0 डिग्री सेल्सियस

रामपुर-तकलेच सडक़ पर फंसी सेब की गाडिय़ां रवाना

रामपुर । उपतहसील तकलेच के डमराली में 16 अगस्त की रात को बादल फटने से बाधित रामपुर-तकलेच सडक़ को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। सडक़ बहाल होते ही सेब से लदे वाहनों और पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू होने से हजारों लोगों सहित बागबानों ने राहत की सांस ली है।

No comments