Recent Posts

Breaking News

HP News: मणिमहेश के लिए आज से हेलिटैक्सी सेवा शुरू

 


चंबा के भरमौर स्थित मणिमहेश झील हिंदुओं और शिव भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है

गौरीकुंड से उड़ान भरेगा चौपर; यात्रा की तैयारियां पूरी, 12 सेक्टरों में अधिकारी-कर्मचारियों ने संभाला मोर्चा


मणिमहेश यात्रा के लिए हेलिटैक्सी सेवा गुरुवार यानी आज से आरंभ हो जाएगी। साथ ही यात्रा के 12 सेक्टरों में तैनात अधिकारी और कर्मचारी भी मोर्चे पर तैनात हो जाएंगे। 26 अगस्त से अधिकारिक तौर पर आरंभ हो रही मणिमहेश यात्रा के चार दिन पहले ही यह तमाम व्यवस्था यहां आने वाले शिवभक्तों को मिलने शुरू हो जाएंगी। यात्रा को लेकर न्यास एवं उपमंडलीय प्रशासन ने इस मर्तबा सेनीटेशन फीस की राशि बढ़ाकर 17 हजार कर दी है, जिसमें पांच हजार की राशि रिफंडेवल होगी। साथ ही प्रशासन ने यात्रा में विभिन्न पडावों पर लगे लंगरों और दुकानों की मैपिंग बुधवार से आरंभ कर दी है। मणिमहेश यात्रा जन्माष्टमी पर्व पर 26 अगस्त को अधिकारिक तौर पर आरंभ होगी और 11 सितंबर तक यह चलेगी। हेलिटैक्सी की बुकिंग के लिए भरमौर स्थित हेलिपैड पर दो काउंटर स्थापित कर दिए है और ऑनलाइन बुकिंग भी आरंभ हो चुकी है। पडोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के अलावा पंजाब से भी यात्री जन्माष्टमी के पावन स्नान के लिए भरमौर पहुंचने शुरू हो गए है।

कार्यवाहक एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने बताया कि गुरुवार से यात्रा के सभी 12 सेक्टरों में अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे। यात्रा में आ रहे श्रद्वालुओं के पंजीकरण को लेकर भी तमाम प्रबंध पूरे कर इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। यात्रा में सफाई व्यवस्था को चकाचक रखने के लिए इस वर्ष अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही लंगर स्थलों पर सफाई व्यवस्था को लेकर इस वर्ष समितियों का रिपोर्ट तैयार करने का फैसला लिया गया है। चंूकि न्यास एवं प्रशासन ने समितियों की सेनीटेशन फीस को 12 हजार से बढ़ाकर 17 हजार कर दिया है। इस मर्तबा यात्रा में लगे लंगरों और दुकानों की मैपिंग भी प्रशासन कर रहा है। -एचडीएम

No comments