Recent Posts

Breaking News

सपा MP अवधेश प्रसाद की टीम का मेंबर है OBC बच्ची से रेप करने वाला मोईद खान, साथ खाता-बैठता है: अयोध्या की घटना पर CM योगी, पूछा- इनको माला पहनाएँगे क्या?

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी को जवाब देते हुए कहा कि अपराधियों को गोली नहीं मारा जाएगा तो माला पहनाया जाएगा क्या। सीएम योगी ने इस दौरान एक नाबालिग लड़की से रेप करने वाले अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद के करीबी मोईद खान और अधिवक्ता की हत्या करवाने वाले हरदोई के पूर्व सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव का भी जिक्र किया।

सीएम योगी ने गुरुवार (1 अगस्त 2024) को सदन में समाजवादी पार्टी को जवाब देते हुए कहा, “ये अपराधी समाज के सबसे बड़े कलंक हैं, कोढ़ हैं और इस कोढ़ को जब तक हटाएँगे नहीं, तब तक उत्तर प्रदेश की स्थिति को ठीक करने में कठिनाई होगी।” विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के सदस्यों को जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा, “ऐसे अपराधियों को माला पहनाएँगे क्या?”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अयोध्या का ये मामला है। इसका अपराधी मोईद खान समाजवादी पार्टी का नेता है। अयोध्या के सांसद की टीम का सदस्य है। 12 वर्षीय एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के कृत्य में शामिल पाया गया है। अभी तक समाजवादी पार्टी ने उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। अब क्या कोई समाजवादी पार्टी का नाम भी ना बोले?”

मोईद खान को लेकर सीएम योगी ने कहा, “आप एक टीम मेंबर हैं। आपके सांसद के साथ बैठना है, खाना है, उनके साथ चलना है। यह एक अति पिछड़ी जाति की बालिका से जुड़ा हुआ मामला है। वो इतनी घटिया हरकत में संलिप्त हैं, इसके बावजूद भी समाजवादी पार्टी द्वारा इसे हल्केपन से लेने का काम होता है।”

हरदोई की घटना का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा, “कल ही हरदोई में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई। इसमें भी वीरे उर्फ वीरेंद्र यादव शामिल है, जो समाजवादी पार्टी का पूर्व जिलाध्यक्ष है। आप देखो कि किस प्रकार के व्यक्ति को आप जिलाध्यक्ष बना रहे हैं। IPC और CrPC की ऐसी कोई धारा ना हो, जो इस पर ना लगी हो। 28 ऐसे मामले हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “ऐसा नहीं है ये मामले 2017 से 2024 के बीच के हों। इस पर पहला अपराध दर्ज हुआ था 1989 में। दूसरा है 1991 में। तीसरा है 1991 में। चौथा 1991 में। पाँचवाँ 1992 में। 1996-2006-2007-2008-2009-2013-2015 में भी मामले दर्ज हुए हैं। 2013 और 2015 में तो आप (सपा) की ही सरकार थी। 2002 और 2017 में इस पर गुंडा अधिनियम के तहत इस पर कार्रवाई हुई।”

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “कल एक अधिवक्ता की सरेआम हत्या इस व्यक्ति के द्वारा करवाई गई है। इस प्रकार के अपराधियों को आप कहते हैं कि साहब आप गोली मार रहे हैं। क्या माला पहनाएँगे? ये तो ताजा उदाहरण है। ये समाज के लिए सबसे बड़े कलंक हैं। इस समाज का कोढ़ है। इस कोढ़ को जब तक हटाएँगे नहीं, तब तक उत्तर प्रदेश की स्थिति को ठीक करने में कठिनाई होगी।”

अयोध्या के सपा सांसद का करीबी मोईद खान

समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान और उसके नौकर राजू पर नाबालिक लड़की से बलात्कार आरोप लगा है। मजदूर परिवार की पीड़िता का अश्लील वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल भी किया गया। पुलिस ने केस दर्ज करके मोईद खान और उसके नौकर राजू को गिरफ्तार कर लिया है। जिस सपा नेता मोईद खान पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा है उसी के घर में लगभग 12 साल से पुलिस चौकी चल रही थी।

घटना अयोध्या के थाना क्षेत्र पूराकलंदर की है। यहाँ के चौकी क्षेत्र भदरसा में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान की बेकरी की दुकान है। यहीं पर एक OBC समुदाय की एक मजदूर महिला और उनकी 12 वर्षीया नाबालिग बेटी रहती है। लगभग 75 दिन पहले पीड़िता अपनी माँ के साथ मजदूरी कर के लौट रही थी। तभी रास्ते में मोईद की दुकान में काम करने वाले नौकर राजू खाँ ने पीड़िता को टोस्ट लेने के लिए अपनी दुकान पर बुलाया। लड़की पहले भी मोईद की दुकान पर आती जाती रही थी इसीलिए वो विश्वास कर के वहाँ चली गई।

बताया जा रहा है कि दुकान में राजू और उसके मालिक मोईद ने पीड़िता से बारी-बारी सामूहिक दुष्कर्म किया। इसी दौरान आरोपितों द्वारा रेप का वीडियो भी बना लिया गया। किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी गई। बाद में इसी वीडियो से डरा-धमका कर पीड़िता से 2 महीने तक दोनों आरोपितों ने गैंगरेप किया। इस वजह से पीड़िता गर्भवती हो गई। लड़की के पेट में दर्द होने पर माँ को शक हुआ। जब यह बात लड़की की माँ को पता चली तो उसने पूरी वजह पूछी। पीड़िता ने सारी बात अपनी माँ को बता दी। आखिरकार मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई।

No comments