Recent Posts

Breaking News

Nothing Phone 2a Plus भारत में लांच, जानें कीमत और फीचर

 


नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड Nothing ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है। कंपनी के इस फोन का नाम Nothing Phone 2a Plus है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट 8जीबी रैम+ 256जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम+ 256जीबी स्टोरेज में लांच किया है। इसके 8जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27999 रुपए जबकि 12जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 29999 रुपए है। फोन की पहली बिक्री 7 अगस्त से शुरू होगी। आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं।

फोन के फीचर की बात करें तो Nothing Phone 2a Plus में 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो फुल एचडी+ रेजॉल्यूशन, 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में MediaTek Dimensity 7350 Pro चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.6 पर रन करता है।

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक साइड में डुअल कैमरा दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50MP के Samsung GN9 sensor और OIS सपोर्ट के साथ आता है। दूसरा कैमरा 50MP के Samsung JN1 sensor और अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ आता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंक के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का Samsung JN1 sensor दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Dual Sim, 5g, wifi 6, Bluetooth 5.3 जैसे फीचर दिए गए हैं।

No comments