Recent Posts

Breaking News

स्वतंत्रता दिवस पर बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए खड़ा हुआ भारत: बोले PM मोदी- सुरक्षा सुनिश्चित हो, RSS प्रमुख ने कहा- बेवजह हो रहे हमले, रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी

बांग्लादेश

भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पड़ोसी देश बांग्लादेश में इस्लामी हिंसा से पीड़ित हिन्दुओं की सुरक्षा का मामला उठा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से जहाँ हालातों के जल्द सामान्य होने की आशा की तो वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि हिन्दुओं की सुरक्षा भारत की जिम्मेदारी है।

पीएम मोदी ने अपने लालकिले से संबोधन के दौरान स्पष्ट रूप से हिन्दुओं के लिए आवाज उठाई। गुरुवार (15 अगस्त, 2024) को पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, “बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ है, उसको लेकर पड़ोसी देश के नाते चिंता होना मैं समझ सकता हूँ। मैं आशा करता हूँ कि वहाँ पर हालात जल्द ही सामान्य होंगे। खासकर 140 करोड़ देशवासियों की चिंता है कि वहाँ के हिन्दुओं, वहाँ के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।”

पीएम मोदी ने इससे पहले बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद युनुस को बधाई देते समय भी हिन्दुओं और अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर चिंता जताई थी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की थी। बांग्लादेश पर प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरी बार लालकिले से सार्वजनिक रूप से बात की है।

पीएम मोदी के अलावा RSS प्रमुख भागवत ने भी बांग्लादेशी हिन्दुओं को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने नागपुर स्थित RSS मुख्यालय में गुरुवार को तिरंगा फहराने के कार्यक्रम में कहा, “हम अब स्थिति देख सकते हैं। पड़ोसी देश में हिंसा हो रही है और वहाँ रहने वाले हिंदुओं को बिना किसी कारण के इसका निशाना बनाया जा रहा है।”

गौरतलब है कि बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के 5 अगस्त, 2024 को इस्तीफे के बाद से लगातार हिन्दुओं के विरुद्ध हिंसा जारी है। शेख हसीना के भारत आने के बाद से लगतार हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है और उनके मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। हिन्दुओं के घरों में घुस कर भी तोड़फोड़ और लूट की गई है। कई हिन्दुओं की हत्या भी की गई है। भारत लगातार बांग्लादेश से हिन्दुओं की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता व्यक्त कर रहा है।

No comments