Recent Posts

Breaking News

जेल से बाहर आई खालिदा जिया, बन सकती हैं बांग्लादेश की नई PM... जानिए पाक-चीन की समर्थक और भारत की कट्टर दुश्मन के बारे में

 

Khaleda Zia: पूर्व पीएम खालिदा जिया 2018 से 5 अगस्त 2024 तक ढाका सेंट्रल जेल में बंद रहीं। राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने उन्हें जेल से रिहा करने का आदेश दिया है।


बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रदर्शनकारियों ने कल शेख हसीना के घर पर हमला बोल दिया था। हसीना के घर से प्रदर्शनकारी लोगों ने सामान चुरा कर ले गए हैं। फिलहाल शेख हसीना भारत की राजधानी दिल्ली में है। अभी कुछ दिन वो भारत में ही रुक सकती है। इधर, शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद वहां की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी की सबसे बड़ी नेता खालिदा जिया की रिहाई हो गई। खालिदा जिया शेख हसीना की विरोधी है और भारत की कट्टर दुश्मन भी मानी जाती है। खालिदा का झुकाव चीन और पाकिस्तान की तरफ ज्यादा है। 

बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने जेल में बंद पूर्व पीएम खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश दिया। राष्ट्रपति की मीडिया टीम की तरफ से जानकारी दी गई कि, राष्ट्रपति शहाबुद्दीन की अगुवाई में हुई बैठक में "बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया को जेल से तुरंत रिहा करने का सर्वसम्मति से फैसला किया गया है।"

कौन है खालिदा जिया?

अब जानते हैं खालिदा जिया के बारे में। खालिदा जिया बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री हैं। खालिदा के पति बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान थे। वह 1984 से बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष और नेता रही हैं, जिसकी स्थापना उनके पति जियाउर रहमान ने सन्1978 में की थी। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट होने के बाद राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने खालिदा जिया को जेल से रिहा करने का आदेश दे दिया। 

साल 2006 में खालिदा जिया की सरकार का कार्यकाल समाप्त होने के बाद, राजनीतिक हिंसा और आपसी लड़ाई के वजह से जनवरी 2007 में निर्धारित चुनावों में हुई देरी के कारण बगैर किसी बवाल के कार्यवाहक शासन पर सैन्य कब्ज़ा हो गया था। अपने अंतरिम शासन के दौरान खालिदा जिया और उनके दो बेटों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा। 

उन्हें 2018 में जिया अनाथालय ट्रस्ट और जिया चैरिटेबल ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामलों के लिए 17 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। खालिदा जिया को अप्रैल 2019 में इलाज के लिए एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था। मार्च 2020 में जिया को मानवीय आधार पर 6 महीने के लिए शर्तों के साथ रिहा कर दिया गया। उन्हें अनौपचारिक रूप से राजनीतिक कदम उठाने से भी बैन किया गया था। सितंबर 2022 में जिया की सजा पर लगातार छठी बार रोक लगाई गई। खालिदा जिया 2018 से 5 अगस्त 2024 तक ढाका सेंट्रल जेल में बंद रहीं।  

No comments