Recent Posts

Breaking News

मुहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार की कमान देना चाहते हैं बांग्लादेश के प्रदर्शनकारी , अमेरिका के करीबी नोबेल विजेता अभी हैं पेरिस में: उधर ‘विदेशी हाथ’ पर बोले S जयशंकर

मुहम्मद यूनुस, बांग्लादेश, प्रदर्शन

बांग्लादेश में अराजकता के बीच संसद भंग कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों की माँग है कि नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को सत्ता की कमान सौंपी जाए। प्रदर्शनकारी छात्र नेताओं का कहना है कि वो फ़ौज के नेतृत्व वाले शासन को पसंद नहीं करेंगे। संसद भंग किए जाने के बाद इस्लामी मुल्क में फिर से चुनाव हो सकते हैं। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा और उनके भारत में शरण लेने के बाद बांग्लादेश में सड़कों पर प्रदर्शनकारी जश्न मनाते हुए निकले। बताया जा रहा है कि अब तक लगभग 500 लोग ताज़ा हिंसा में मारे जा चुके हैं।

प्रदर्शन के संयोजकों में से एक नाहिद इस्लाम ने कहा कि छात्र किसी भी सूरत में फौज के नेतृत्व वाले या फिर फौज द्वारा बनाई गई सरकार का समर्थन नहीं करेंगे। उन्होंने राष्ट्रपति शहाबुद्दीन से अपील की कि नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनिस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनाई जाए। मुहम्मद यूनुस माइक्रोलेंडिंग का कॉन्सेप्ट लाने के लिए लोकप्रिय हैं, जिससे बांग्लादेश में कई लोग गरीबी से बाहर निकले। छात्र नेताओं ने उनसे बात भी की है, 84 वर्षीय अर्थशास्त्री अंतरिम सरकार के नेतृत्व के लिए राजी हैं। वो फ़िलहाल पेरिस में हैं।

वहीं से उन्होंने बयान जारी किया कि हमारे ऊपर जो शैतान बैठा हुआ था वो अब चला गया है, अब हम सब आज़ाद हैं। उन्होंने इसे एक ज्वालामुखी विस्फोट बताते हुए कहा कि युवा शक्ति के रूप में एक नई ताकत का जन्म हुआ है। बता दें कि शेख हसीना की सरकार में मुहम्मद यूनुस पर धोखाधड़ी से लेकर भ्रष्टाचार तक के कई मामले चल रहे थे। उन्होंने इन मुकदमों को फर्जी बताते हुए उम्मीद जताई कि अब इन्हें वापस लिया जाएगा। फौज ने सरकार का साथ देना बंद कर दिया था, जिसके बाद शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा।

बांग्लादेश के पूर्व विदेश मंत्री हसन महमूद को ढाका एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है, वो मुल्क छोड़ने की कोशिश कर रहे थे। उधर बांग्लादेश की अराजकता में विदेशी हाथ होने के राहुल गाँधी के सवाल पर केंद्रीय विदेश मंत्री S जयशंकर ने कहा कि एक पाकिस्तानी राजनयिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल की फीचर इमेज बांग्लादेश के आंदोलन के समर्थन में बदली थी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार बांग्लादेश की सेना से भी संपर्क में है, साथ ही शेख हसीना से बातचीत से पहले उन्हें समय दिया जा रहा है क्योंकि वो अभी भी परेशान हैं।

मुहम्मद यूनुस को अमेरिका का करीबी माना जाता है। अमेरिका के व्हार्टन बिजनेस स्कूल ने उन्हें दुनिया की शीर्ष 25 बिजनेस हस्तियों में रखा था, वहीं Time ने मैगजीन ने उन्हें शीर्ष 12 बिजनेस लीडर्स में रखा था। अमेरिका के ‘मिडल टेनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी’ में वो पढ़ा चुके हैं। उन्होंने वाशिंगटन में एक बार हिलेरी क्लिंटन सहित कई वैश्विक नेताओं की एक बैठक बुलाई थी, जिसमें गरीबी से लड़ने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। उस दौरान शेख हसीना ने उनकी तारीफ़ की थी। वो बांग्लादेश के ‘ग्रामीण बैंक’ के संस्थापक भी हैं।

No comments